ETV Bharat / state

श्रद्धा मर्डर केस को दुर्घटना बता कर अपराध पर पर्दा डाल रहे गहलोत : कपिल मिश्रा - भारत जोड़ो यात्रा

श्रद्धा मर्डर केस पर सीएम गहलोत को लेकर कपिल मिश्रा ने तीखा हमला बोला है. उन्होने कहा कि इस घटना को दुर्घटना बता कर मुख्यमंत्री अपराध पर पर्दा डाल रहे हैं. हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल पर भी जमकर निशाना साधा. सुनिए क्या कहा...

Kapil Mishra Targets CM Gehlot
हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 3:42 PM IST

जोधपुर. भाजपा के नेता और हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा ने रविवार को जोधपुर में विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित सोशल मीडिया कन्वेंशन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के श्रद्धा मामले पर (Shraddha Murder Case) दिए बयान और अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार को लेकर कड़ी टिप्पणियां की है. मिश्रा ने कहा कि श्रद्धा मामले को राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना बता दिया. वे क्राइम को एक्सीडेंट बताने का प्रयास कर अभी से आरोपी को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रहे हैं.

मिश्र ने कहा कि दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसका एक टुकड़ा बिना युद्ध के अलग हो गया. आज जिन लोगों ने (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) देश के टुकड़े करवाए वह भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और आज भी भारत तोड़ ही रहे हैं. जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में मिश्रा ने कहा कि यह आंतकवाद का स्वरूप है, जिसका नाम रखा भारत जोड़ो. इसमें हर उस व्यक्ति को जोड़ते चले गए हैं, जिसने देश को गाली दी है.

हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा...

केरल में ऐसे व्यक्तियों से शुरुआत की जिसने बीच सड़क पर गाय को काटा था. उसके बाद चुन-चुन कर ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़ा जो तोड़ने की बात करते हैं. कहते हैं कि सावरकर का तिरस्कार करो और डॉन अब्दुल लतीफ का सम्मान करो. यह बौद्धिक आंतकवाद है. कपिल मिश्रा ने कहा कि देश में अभी बौद्धिक आतंकवाद फैलाया जा रहा है. एक कन्हैलालाल की हत्या कर एक करोड़ लोगों के मस्तिष्क में डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है.

पढे़ं : श्रद्धा मर्डर केस पर बोले गहलोत- यह महज एक घटना, किसी धर्म विशेष को टारगेट कर राजनीति करना गलत

पढे़ं : आरएसएस का जोधपुर में सोशल मीडिया कन्वेंशन, युवाओं को संबोधित करेंगे ये दिग्गज...

क्राइम को एक्सीडेंट बता कर क्लीन चिट दे रहे हैं : मिश्रा ने कहा कि आफताब द्वारा 35 टुकड़ों में काटी गई श्रद्धा के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले बयान दिया और कहा कि यह दुर्घटना है. जबकि सबको पता है कि (Kapil Mishra Targets CM Gehlot) यह सोची समझी साजिश थी. उसे मारने से पहले मारने वाले ने पूरी तैयारी की थी और आपका मुख्यमंत्री बोल रहा है कि यह दुर्घटना है. यानी कि आप क्राइम को एक्सीडेंट में कन्वर्ट करना चाह रहे हैं. आप उस व्यक्ति को आज ही क्लीनचिट देना चाह रहे हैं, यह पर्दा डालने की निर्लज्ज कोशिश है. सामने से हो रहे अपराधों पर पर्दा डाला जा रहा है. अगर हम इसे लव जिहाद कहते हैं तो भड़काऊ है, लेकिन इस घटना को लव जिहाद के बजाय दुर्घटना कहना ज्यादा भड़काऊ है.

पढ़ें : राजस्थान को भारत के हर कोने में रेपिस्तान कहा जाता है, कांग्रेस ने की ऐसी स्थिति - पूजा कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार अर्बन नक्सलवाद की लैब : कपिल मिश्रा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को देश में बढ़ते अर्बन नक्सलवाद की लैब बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी नीति है कि 20 फीसदी को साथ लेकर 80 फीसदी को तोड़ दो. उनके पीछे हर उस शक्ति का हाथ है जो भारत को तोड़ने में लगी है. दिल्ली ने तो प्रदूषण से अपनी कीमत चुकाई है, लेकिन पंजाब तो खून से कीमत चुका रहा है. यह लड़ाई बहुत बड़ी है. दिल्ली में तो अगले समय में हम इसे उखाड़ फेंकेंगे, लेकिन AAP यहां नहीं आए, इसका ध्यान रखना होगा, नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा.

जोधपुर. भाजपा के नेता और हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा ने रविवार को जोधपुर में विश्व संवाद केंद्र की ओर से आयोजित सोशल मीडिया कन्वेंशन में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के श्रद्धा मामले पर (Shraddha Murder Case) दिए बयान और अरविंद केजरीवाल की दिल्ली सरकार को लेकर कड़ी टिप्पणियां की है. मिश्रा ने कहा कि श्रद्धा मामले को राजस्थान के मुख्यमंत्री ने दुर्घटना बता दिया. वे क्राइम को एक्सीडेंट बताने का प्रयास कर अभी से आरोपी को क्लीन चिट देने की कोशिश कर रहे हैं.

मिश्र ने कहा कि दुनिया में भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसका एक टुकड़ा बिना युद्ध के अलग हो गया. आज जिन लोगों ने (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) देश के टुकड़े करवाए वह भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं और आज भी भारत तोड़ ही रहे हैं. जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के सभागार में मिश्रा ने कहा कि यह आंतकवाद का स्वरूप है, जिसका नाम रखा भारत जोड़ो. इसमें हर उस व्यक्ति को जोड़ते चले गए हैं, जिसने देश को गाली दी है.

हिंदू इकोसिस्टम के संस्थापक कपिल मिश्रा...

केरल में ऐसे व्यक्तियों से शुरुआत की जिसने बीच सड़क पर गाय को काटा था. उसके बाद चुन-चुन कर ऐसे लोगों को अपने साथ जोड़ा जो तोड़ने की बात करते हैं. कहते हैं कि सावरकर का तिरस्कार करो और डॉन अब्दुल लतीफ का सम्मान करो. यह बौद्धिक आंतकवाद है. कपिल मिश्रा ने कहा कि देश में अभी बौद्धिक आतंकवाद फैलाया जा रहा है. एक कन्हैलालाल की हत्या कर एक करोड़ लोगों के मस्तिष्क में डर पैदा करने की कोशिश की जा रही है.

पढे़ं : श्रद्धा मर्डर केस पर बोले गहलोत- यह महज एक घटना, किसी धर्म विशेष को टारगेट कर राजनीति करना गलत

पढे़ं : आरएसएस का जोधपुर में सोशल मीडिया कन्वेंशन, युवाओं को संबोधित करेंगे ये दिग्गज...

क्राइम को एक्सीडेंट बता कर क्लीन चिट दे रहे हैं : मिश्रा ने कहा कि आफताब द्वारा 35 टुकड़ों में काटी गई श्रद्धा के मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले बयान दिया और कहा कि यह दुर्घटना है. जबकि सबको पता है कि (Kapil Mishra Targets CM Gehlot) यह सोची समझी साजिश थी. उसे मारने से पहले मारने वाले ने पूरी तैयारी की थी और आपका मुख्यमंत्री बोल रहा है कि यह दुर्घटना है. यानी कि आप क्राइम को एक्सीडेंट में कन्वर्ट करना चाह रहे हैं. आप उस व्यक्ति को आज ही क्लीनचिट देना चाह रहे हैं, यह पर्दा डालने की निर्लज्ज कोशिश है. सामने से हो रहे अपराधों पर पर्दा डाला जा रहा है. अगर हम इसे लव जिहाद कहते हैं तो भड़काऊ है, लेकिन इस घटना को लव जिहाद के बजाय दुर्घटना कहना ज्यादा भड़काऊ है.

पढ़ें : राजस्थान को भारत के हर कोने में रेपिस्तान कहा जाता है, कांग्रेस ने की ऐसी स्थिति - पूजा कपिल मिश्रा

दिल्ली सरकार अर्बन नक्सलवाद की लैब : कपिल मिश्रा ने दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार को देश में बढ़ते अर्बन नक्सलवाद की लैब बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी नीति है कि 20 फीसदी को साथ लेकर 80 फीसदी को तोड़ दो. उनके पीछे हर उस शक्ति का हाथ है जो भारत को तोड़ने में लगी है. दिल्ली ने तो प्रदूषण से अपनी कीमत चुकाई है, लेकिन पंजाब तो खून से कीमत चुका रहा है. यह लड़ाई बहुत बड़ी है. दिल्ली में तो अगले समय में हम इसे उखाड़ फेंकेंगे, लेकिन AAP यहां नहीं आए, इसका ध्यान रखना होगा, नहीं तो बहुत बड़ा नुकसान हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.