ETV Bharat / state

श्रवण जाट हत्याकांड : परिवारजन और समाज के लोग धरने पर, बेनीवाल ने जताया आक्रोश - jodhpur news

हत्या के 24 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ नहीं लगे युवक के हत्यारे, मृतक का शव बिलाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में, परिवार व समाज के लोग हत्या के आरोपीयों की गिरफ्तारी व परिवार सदस्य को सरकारी नौकरी सहीत 5 सुत्रीय मांगे रख कर रहे धरना-प्रदर्शन. बिलाड़ा पुलिस थाना बना छावनी.

protest in bilara of jodhpur
रंजिश पूर्वक हुई युवक की हत्या
author img

By

Published : Mar 3, 2021, 8:00 AM IST

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की बिलाड़ा थाना क्षेत्र के बोयल गांव में सोमवार रात शराब ठेके के सामने चाकू घोंप कर हुई एक युवक की हत्या के मामले में 24 घंटे बितने के बाद भी पुलिस नामजद आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. जिसके कारण मृतक श्रवण जाट के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. मृतक के परिवारजन व समाज के लोग 5 सुत्रीय मांगों को लेकर बिलाड़ा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर रात से ही धरने पर बैठे हुए हैं.

गौरतलब है कि बिलाड़ा थाना क्षेत्र के बोयल गांव में सोमवार रात को श्रवण पुत्र भगवानराम जाट की हत्या गांव के बाहर बने PHED क्वार्टर के पास संचालित हो रही अवैध शराब ब्रांच के सामने रवि मेघवाल व उनके पिता मालाराम और शराब की ब्रांच संचालक प्रेम व महेंद्र बिश्नोई के साथ मिलकर लाठियां व चाकू से हमला कर हत्या कर फरार हो गए थे. खून से लथपथ श्रवण को परिजन रात में ही बिलाड़ा अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की जानकारी मंगलवार सुबह जाट समाज में फैलने के बाद शिवसेना जोधपुर के संपत पुनिया सहित कई लोग बिलाड़ा अस्पताल की मोर्चरी पहुंच सरकार से मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, नामजद आरोपी रवि, प्रेम महेंद्र व मालाराम की गिरफ्तारी, हत्या के प्रकरण से संबंधित अधिकारी को निलंबित, थाना क्षेत्र व बोयल गांव में संचालित हो रही अवैध शराब ब्रांच के संचालक व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं हत्या के प्रकरण की जांच बिलाड़ा सर्कल के बाहर किसी RPS अधिकारी से करवाने की मांग करते हुए सैकड़ों लोगों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.

पढ़ें : बिलाड़ा में चाकूबाजी से युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन

अब प्रकरण की जांच भोपालगढ़ वृताधिकारी कर रहे हैं. मोर्चरी के बाहर जमा लोगो के आक्रोश व मांग को देखते हुऐ जोधपुर ग्रामीण पुलिस उपअधीक्षक सुनिल के. पंवार बिलाड़ा थाने में कैम्प किये हुये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण की जांच अब भोपालगढ़ वृताधिकारी धर्मेंद्र डवकिया कर रहे हैं ओर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रहे हैं. वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलाड़ा पुलिस हत्या के आरोप में एक आरोपी मालाराम जो मुख्य आरोपी रवि मेघवाल का पिता है. उनको हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.

हत्या की वजह...

सोमवार रात को हुई श्रवण जाट हत्या का खुलासा पुलिस ने अभी तक तो नहीं किया है, लेकिन मृतक के परिवार की ओर से दर्ज कराई पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक श्रवण गांव में 10-15 दिन पहले गांव में एक समाजिक स्तर पर नशा प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए एक कमेटी बनाई. उसका सहयोग कर गांव के बाहर सरकारी भवन के पास संचालित हो रही अवैध शराब ब्रांच की आड़ में बेचे जा रहे मादक पदार्थ स्मैक की शिकायत ग्रामीणों के साथ मिलकर बिलाड़ा थाने में देने के कारण गांव में अनैतिक कार्य करने वाले रवि मेघवाल व उसके पिता मालाराम एवं शराब ब्रांच चलाने वाले प्रेम व महेंद्र खफा हो गए. वह सोमवार रात को अपने दोस्त दिलीप व छोगाराम के साथ बाइक पर कापरड़ा की तरफ जा रहा था. गांव के बाहर बनाई अवैध शराब ब्रांच के पास रंजिश पाल रहे रवि, मालाराम, प्रेम व महेंद्र ने श्रवण पर लाठियां व चाकू से हमला श्रवण की हत्या कर फरार हो गए.

  • श्री @ashokgehlot51 जी आपके गृह जिले जोधपुर के बोयल ग्राम के निवासी श्रवण जाट की निर्मम हत्या कर दी गई,मामले को लेकर जाट समाज सहित सर्व समाज के लोग बिलाड़ा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बैठे है,इसी गांव के युवकों की हत्या की कुछ माह पूर्व जोधपुर शहर में हुई

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा बिलाड़ा...

मंगलवार देर रात तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने एवं समाजिक तनाव बढ़ने पर बिलाड़ा थाने में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता पहुंचने से पूरा थाना छावनी में तब्दील हो गया. बोयल हत्या प्रकरण की नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी निंदा की है. बेनीवाल ने सोशल मीडिया के जरिये घटना को लेकर आक्रोश जताया है.

बिलाड़ा (जोधपुर). जिले की बिलाड़ा थाना क्षेत्र के बोयल गांव में सोमवार रात शराब ठेके के सामने चाकू घोंप कर हुई एक युवक की हत्या के मामले में 24 घंटे बितने के बाद भी पुलिस नामजद आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है. जिसके कारण मृतक श्रवण जाट के शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका. मृतक के परिवारजन व समाज के लोग 5 सुत्रीय मांगों को लेकर बिलाड़ा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर रात से ही धरने पर बैठे हुए हैं.

गौरतलब है कि बिलाड़ा थाना क्षेत्र के बोयल गांव में सोमवार रात को श्रवण पुत्र भगवानराम जाट की हत्या गांव के बाहर बने PHED क्वार्टर के पास संचालित हो रही अवैध शराब ब्रांच के सामने रवि मेघवाल व उनके पिता मालाराम और शराब की ब्रांच संचालक प्रेम व महेंद्र बिश्नोई के साथ मिलकर लाठियां व चाकू से हमला कर हत्या कर फरार हो गए थे. खून से लथपथ श्रवण को परिजन रात में ही बिलाड़ा अस्पताल लेकर आए, जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. हत्या की जानकारी मंगलवार सुबह जाट समाज में फैलने के बाद शिवसेना जोधपुर के संपत पुनिया सहित कई लोग बिलाड़ा अस्पताल की मोर्चरी पहुंच सरकार से मृतक के परिवार को 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, नामजद आरोपी रवि, प्रेम महेंद्र व मालाराम की गिरफ्तारी, हत्या के प्रकरण से संबंधित अधिकारी को निलंबित, थाना क्षेत्र व बोयल गांव में संचालित हो रही अवैध शराब ब्रांच के संचालक व ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई एवं हत्या के प्रकरण की जांच बिलाड़ा सर्कल के बाहर किसी RPS अधिकारी से करवाने की मांग करते हुए सैकड़ों लोगों के साथ मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं.

पढ़ें : बिलाड़ा में चाकूबाजी से युवक की मौत, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठे परिजन

अब प्रकरण की जांच भोपालगढ़ वृताधिकारी कर रहे हैं. मोर्चरी के बाहर जमा लोगो के आक्रोश व मांग को देखते हुऐ जोधपुर ग्रामीण पुलिस उपअधीक्षक सुनिल के. पंवार बिलाड़ा थाने में कैम्प किये हुये हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रकरण की जांच अब भोपालगढ़ वृताधिकारी धर्मेंद्र डवकिया कर रहे हैं ओर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह दबिश दे रहे हैं. वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलाड़ा पुलिस हत्या के आरोप में एक आरोपी मालाराम जो मुख्य आरोपी रवि मेघवाल का पिता है. उनको हिरासत में लेकर घटना के बारे में पूछताछ कर रही है.

हत्या की वजह...

सोमवार रात को हुई श्रवण जाट हत्या का खुलासा पुलिस ने अभी तक तो नहीं किया है, लेकिन मृतक के परिवार की ओर से दर्ज कराई पुलिस रिपोर्ट में बताया गया है कि मृतक श्रवण गांव में 10-15 दिन पहले गांव में एक समाजिक स्तर पर नशा प्रवृत्ति को खत्म करने के लिए एक कमेटी बनाई. उसका सहयोग कर गांव के बाहर सरकारी भवन के पास संचालित हो रही अवैध शराब ब्रांच की आड़ में बेचे जा रहे मादक पदार्थ स्मैक की शिकायत ग्रामीणों के साथ मिलकर बिलाड़ा थाने में देने के कारण गांव में अनैतिक कार्य करने वाले रवि मेघवाल व उसके पिता मालाराम एवं शराब ब्रांच चलाने वाले प्रेम व महेंद्र खफा हो गए. वह सोमवार रात को अपने दोस्त दिलीप व छोगाराम के साथ बाइक पर कापरड़ा की तरफ जा रहा था. गांव के बाहर बनाई अवैध शराब ब्रांच के पास रंजिश पाल रहे रवि, मालाराम, प्रेम व महेंद्र ने श्रवण पर लाठियां व चाकू से हमला श्रवण की हत्या कर फरार हो गए.

  • श्री @ashokgehlot51 जी आपके गृह जिले जोधपुर के बोयल ग्राम के निवासी श्रवण जाट की निर्मम हत्या कर दी गई,मामले को लेकर जाट समाज सहित सर्व समाज के लोग बिलाड़ा अस्पताल की मोर्चरी के बाहर बैठे है,इसी गांव के युवकों की हत्या की कुछ माह पूर्व जोधपुर शहर में हुई

    — HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अतिरिक्त जाब्ता पहुंचा बिलाड़ा...

मंगलवार देर रात तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने एवं समाजिक तनाव बढ़ने पर बिलाड़ा थाने में अतिरिक्त पुलिस जाब्ता पहुंचने से पूरा थाना छावनी में तब्दील हो गया. बोयल हत्या प्रकरण की नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल भी निंदा की है. बेनीवाल ने सोशल मीडिया के जरिये घटना को लेकर आक्रोश जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.