ETV Bharat / state

जोधपुर में 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, एक सैलून संचालक भी शामिल - राजस्थान न्यूज

जोधपुर में पिछले तीन दिनों में कोरोना के सौ से ज्यादा मामले सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ-पैर फूले हुए थे. लेकिन मंगलवार को यहां 1 हजार 805 नमूनों की जांच में सिर्फ 7 लोगों की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है.

जोधपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, Jodhpur News, Rajasthan News,  जोधपुर में कोरोना पॉजिटिव, Corona positive in Jodhpur
जोधपुर में मंगलवार को मिले 7 कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : May 27, 2020, 8:11 AM IST

जोधपुर. देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. जिले में भी पिछले तीन दिन में सौ से भी ज्यादा कोरोना से संक्रमित रोगी मिले हैं. लेकिन मंगलवार को चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. इस दिन यहां 1 हजार 805 नमूनों की जांच में सिर्फ 7 लोगों की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है. वहीं, दिन में जो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, उनमें एक भदवासिया क्षेत्र का सैलून संचालक भी शामिल है. जिससे घबराया प्रशासन उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुटा हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला का कहना है कि, उन्हें जानकारी मिल रही है कि, सैलून संचालक 15 से ज्यादा लोगों के सम्पर्क में आया है. जिनका पता लगाया जा रहा है. वहीं, मंगलवार को 24 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच के लिए मरीजों के नमूने ले रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिलाड़ा क्षेत्र से भी 1 हजार संदिग्ध लोगों के नमूने लिए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने शहर के कंटेनमेंट जोन का रिव्यू भी किया है.

पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को मिलेगा न्यायः मंत्री भंवरसिंह भाटी

क्लेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि, मरीजों की संख्या के आधार पर जिले के कई हिस्सों में बदलाव किया गया है. शहर में लंबे समय से बंद पड़े मसूरिया क्षेत्र को अब खोल दिया गया है. इसके अलावा घंटाघर से जुड़े क्षेत्रों को भी खोला गया है. जबकि, शहर के कुछ नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है.

जोधपुर. देश और प्रदेश में कोरोना का प्रकोप हर गुजरते दिन के साथ बढ़ता ही जा रहा है. जिले में भी पिछले तीन दिन में सौ से भी ज्यादा कोरोना से संक्रमित रोगी मिले हैं. लेकिन मंगलवार को चिकित्सा विभाग और प्रशासन ने थोड़ी राहत की सांस ली है. इस दिन यहां 1 हजार 805 नमूनों की जांच में सिर्फ 7 लोगों की रिपोर्ट ही पॉजिटिव आई है. वहीं, दिन में जो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, उनमें एक भदवासिया क्षेत्र का सैलून संचालक भी शामिल है. जिससे घबराया प्रशासन उसके संपर्क में आए लोगों की जांच करने में जुटा हुआ है.

स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ डॉ. प्रीतम सिंह सांखला का कहना है कि, उन्हें जानकारी मिल रही है कि, सैलून संचालक 15 से ज्यादा लोगों के सम्पर्क में आया है. जिनका पता लगाया जा रहा है. वहीं, मंगलवार को 24 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार शहरी क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच के लिए मरीजों के नमूने ले रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को बिलाड़ा क्षेत्र से भी 1 हजार संदिग्ध लोगों के नमूने लिए गए हैं. साथ ही प्रशासन ने शहर के कंटेनमेंट जोन का रिव्यू भी किया है.

पढ़ेंः SHO विष्णुदत्त विश्नोई के परिवार को मिलेगा न्यायः मंत्री भंवरसिंह भाटी

क्लेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि, मरीजों की संख्या के आधार पर जिले के कई हिस्सों में बदलाव किया गया है. शहर में लंबे समय से बंद पड़े मसूरिया क्षेत्र को अब खोल दिया गया है. इसके अलावा घंटाघर से जुड़े क्षेत्रों को भी खोला गया है. जबकि, शहर के कुछ नए क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन भी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.