ETV Bharat / state

रसगुल्ले की मिठास पर कोरोना की दोहरी मार, पहले ट्रेन बंद होने से एक्सपोर्ट ठप और अब लोग भी बना रहे दूरी - Sweet Business in lockdown

कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन ने सभी छोटे बड़े उद्योगों को चौपट कर दिया है. लॉकडाउन की चपेट में लूणी का रसगुल्ला व्यवसाय भी आ गया है. रसगुल्लों का व्यवसाय में भारी गिरावट आई है तो इससे जुड़े हलवाई और मजदूर बेरोजगार हो गए हैं. लूणी के रसगुल्ला व्यवसाय की लॉकडाउन में क्या है हालत देखें खास रिपोर्ट...

jodhpur news,  rajasthan news , Rasgulla Trade,  Sweet Business in lockdown,  rasgulla Business in lockdown
मिठाइयों का राजा रसगुल्ला लड़ रहा है खुद को जिंदा रखने की लड़ाई
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 4:27 PM IST

लूणी (जोधपुर). भारत में मिठाइयों का क्रेज कितना है ये बताने की जरूरत नहीं है. किसी भी छोटे-बड़े मौकों को मिठाइयों के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. फलों का राजा अगर आम है. तो मिठाइयों का राजा रसगुल्ला है, इससे सभी सहमत होंगे. लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने पूरी दुनिया को घुटनों के बल ला दिया है. लॉकडाउन में सभी उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं. वहीं मिठाई का कारोबार भी लॉकडाउन में अपनी मिठास नहीं बचा सका.

जोधपुर के लूणी के रसगुल्लों को लोग बड़े चाव से खाते हैं. लूणी के रसगुल्लों की देश में दूर-दूर तक मिठास फैली हुई है. लेकिन लॉकडाउन ने रसगुल्लों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है. हलवाई लागत भी नहीं कमा पा रहे हैं. व्यापारी लॉकडाउन में खपत कम होने से घाटे में जा रहे हैं.

मिठाइयों का राजा रसगुल्ला

क्या कहना है लूणी के रसगुल्ला व्यापारियों का

ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन में रसगुल्ला व्यापारियों से बातचीत की. व्यापारियों ने बताया कि रसगुल्ले के व्यापार से जुडे़े लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बाजार सूने पड़े हैं. खपत पहले से 90 प्रतिशत गिर गई है. इसका कारण पूछने पर लूणी के रसगुल्ला व्यापारी अमित ने बताया कि आम दिनों में 40 से 50 किलो रसगुल्लों की खपत हो जाती थी. लेकिन कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में खरीद घटकर 5 से 7 किलो पर समिट गई है.

पढ़ें: Special: अनलॉक में भी नहीं मिल रही राहत, शादियों से जुड़े व्यवसाय पर अब भी आर्थिक संकट

वहीं दूसरे व्यापारी मुकेश परिहार ने बताया कि बाजारों से लोगों की भीड़ गायब है. जिसके चलते रसगुल्लों की बिक्री कम हो गई है. लॉकडाउन से पहले रसगुल्लों को दूसरे राज्यों में ट्रेन के माध्यम से निर्यात किया जाता था. लेकिन अब ट्रेनों का आवागमन भी लगभग बंद है. ऐसे में व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है. नदीम खान ने बताया कि लॉकडाउन में घर चलाना मुश्किल हो गया है. पहले हजारों रुपए का कारोबार होता था लेकिन आज ये हालात हो गए हैं कि दिन में 500 रुपए की भी कमाई नहीं हो रही है. दुकान का खर्चा वहन करना मुश्किल होता जा रहा है.

jodhpur news,  rajasthan news , Rasgulla Trade,  Sweet Business in lockdown,  rasgulla Business in lockdown
व्यापार में भारी गिरावट

बड़ी संख्या में हलवाई और मजदूर बेरोजगार

लूणी कस्बे में बड़ी संख्या में रसगुल्ले बनाने वाले कारखाने हैं. जिनमें बड़ी संख्या में हलवाई और श्रमिक जुडे़ हुए थे. लेकिन व्यापार चौपट होने के चलते व्यापारियों ने उनको नौकरी से निकाल दिया है. अब केवल इक्का-दुक्का हलवाई और मजदूर ही इस काम में लगे हुए हैं.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना काल में पटरी पर तो लौटी रेलगाड़ी...लेकिन बेपटरी हुआ थड़ी-ठेला चलाने वालों का जीवन

दाम कम किए फिर भी नहीं बड़ी बिक्री

व्यापारियों ने रसगुल्लों की कीमत में भारी कटौती की है. लेकिन फिर भी बिक्री जस की तस बनी हुई है. कोरोना से पहले 1 किलो रसगुल्लों का मार्केट में भाव 150 रुपए था. जो लॉकडाउन के बाद 80 से 90 रुपए प्रतिकिलो हो गया है. भाव में कमी करने के बाद भी रसगुल्लों के व्यापार में कोई रौनक नहीं आई. व्यापारियों का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक रसगुल्लों के व्यापार का फिर से गुलजार होने की संभावना नहीं है.

jodhpur news,  rajasthan news , Rasgulla Trade,  Sweet Business in lockdown,  rasgulla Business in lockdown
तीन प्रकार के रसगुल्ले

लूणी जंक्शन से दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में सीधी रेल सेवा होने के चलते यहां पर बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता था. उस हिसाब से रसगुल्लों की जमकर खपत होती थी. 65 साल पुराने मिठास के कारोबार को कोरोना की नजर लग गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कब लोग घरों से बाहर निकलेंगे और रसगुल्लों के स्वाद से अपनी और व्यापार की मिठास वापस लाते हैं.

लूणी (जोधपुर). भारत में मिठाइयों का क्रेज कितना है ये बताने की जरूरत नहीं है. किसी भी छोटे-बड़े मौकों को मिठाइयों के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. फलों का राजा अगर आम है. तो मिठाइयों का राजा रसगुल्ला है, इससे सभी सहमत होंगे. लेकिन कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन ने पूरी दुनिया को घुटनों के बल ला दिया है. लॉकडाउन में सभी उद्योग धंधे चौपट हो गए हैं. वहीं मिठाई का कारोबार भी लॉकडाउन में अपनी मिठास नहीं बचा सका.

जोधपुर के लूणी के रसगुल्लों को लोग बड़े चाव से खाते हैं. लूणी के रसगुल्लों की देश में दूर-दूर तक मिठास फैली हुई है. लेकिन लॉकडाउन ने रसगुल्लों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है. हलवाई लागत भी नहीं कमा पा रहे हैं. व्यापारी लॉकडाउन में खपत कम होने से घाटे में जा रहे हैं.

मिठाइयों का राजा रसगुल्ला

क्या कहना है लूणी के रसगुल्ला व्यापारियों का

ईटीवी भारत की टीम ने लॉकडाउन में रसगुल्ला व्यापारियों से बातचीत की. व्यापारियों ने बताया कि रसगुल्ले के व्यापार से जुडे़े लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है. बाजार सूने पड़े हैं. खपत पहले से 90 प्रतिशत गिर गई है. इसका कारण पूछने पर लूणी के रसगुल्ला व्यापारी अमित ने बताया कि आम दिनों में 40 से 50 किलो रसगुल्लों की खपत हो जाती थी. लेकिन कोरोना के बाद लगे लॉकडाउन में खरीद घटकर 5 से 7 किलो पर समिट गई है.

पढ़ें: Special: अनलॉक में भी नहीं मिल रही राहत, शादियों से जुड़े व्यवसाय पर अब भी आर्थिक संकट

वहीं दूसरे व्यापारी मुकेश परिहार ने बताया कि बाजारों से लोगों की भीड़ गायब है. जिसके चलते रसगुल्लों की बिक्री कम हो गई है. लॉकडाउन से पहले रसगुल्लों को दूसरे राज्यों में ट्रेन के माध्यम से निर्यात किया जाता था. लेकिन अब ट्रेनों का आवागमन भी लगभग बंद है. ऐसे में व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है. नदीम खान ने बताया कि लॉकडाउन में घर चलाना मुश्किल हो गया है. पहले हजारों रुपए का कारोबार होता था लेकिन आज ये हालात हो गए हैं कि दिन में 500 रुपए की भी कमाई नहीं हो रही है. दुकान का खर्चा वहन करना मुश्किल होता जा रहा है.

jodhpur news,  rajasthan news , Rasgulla Trade,  Sweet Business in lockdown,  rasgulla Business in lockdown
व्यापार में भारी गिरावट

बड़ी संख्या में हलवाई और मजदूर बेरोजगार

लूणी कस्बे में बड़ी संख्या में रसगुल्ले बनाने वाले कारखाने हैं. जिनमें बड़ी संख्या में हलवाई और श्रमिक जुडे़ हुए थे. लेकिन व्यापार चौपट होने के चलते व्यापारियों ने उनको नौकरी से निकाल दिया है. अब केवल इक्का-दुक्का हलवाई और मजदूर ही इस काम में लगे हुए हैं.

पढ़ें: SPECIAL: कोरोना काल में पटरी पर तो लौटी रेलगाड़ी...लेकिन बेपटरी हुआ थड़ी-ठेला चलाने वालों का जीवन

दाम कम किए फिर भी नहीं बड़ी बिक्री

व्यापारियों ने रसगुल्लों की कीमत में भारी कटौती की है. लेकिन फिर भी बिक्री जस की तस बनी हुई है. कोरोना से पहले 1 किलो रसगुल्लों का मार्केट में भाव 150 रुपए था. जो लॉकडाउन के बाद 80 से 90 रुपए प्रतिकिलो हो गया है. भाव में कमी करने के बाद भी रसगुल्लों के व्यापार में कोई रौनक नहीं आई. व्यापारियों का कहना है कि जब तक हालात सामान्य नहीं हो जाते, तब तक रसगुल्लों के व्यापार का फिर से गुलजार होने की संभावना नहीं है.

jodhpur news,  rajasthan news , Rasgulla Trade,  Sweet Business in lockdown,  rasgulla Business in lockdown
तीन प्रकार के रसगुल्ले

लूणी जंक्शन से दक्षिण भारत के विभिन्न हिस्सों में सीधी रेल सेवा होने के चलते यहां पर बड़ी संख्या में यात्रियों का आना-जाना लगा रहता था. उस हिसाब से रसगुल्लों की जमकर खपत होती थी. 65 साल पुराने मिठास के कारोबार को कोरोना की नजर लग गई है. यह देखना दिलचस्प होगा कि कब लोग घरों से बाहर निकलेंगे और रसगुल्लों के स्वाद से अपनी और व्यापार की मिठास वापस लाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.