जोधपुर. जोधपुर के एक निजी ट्रैवल्स के कंपनी के मालिक मनीष जैन से अंतरराष्ट्रीय नम्बर से व्हाट्सएप्प कॉल कर फिरौती मांगी है. रुपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़ित व्यक्ति ने जिले के शास्त्रीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों के एंगल से मामले की जांच कर रही है. क्योंकि पीड़ित व्यक्ति को 2017 में भी लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों (Police suspect Lawrence Bishnoi gang) से धमकी मिली थी.
धमकी के बाद पीड़ित ने पुलिस की शरण ली है. फिरौती के संबंध में जोधपुर के शास्त्रीनगर थाने में मामले दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जोधपुर पुलिस इस मामले को लॉरेंस बिश्नोई और उसके गुर्गों से जोड़ते हुए (Police suspect Lawrence Bishnoi gang) इस मामले की जांच में जुटी है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है.
उल्लेखनीय है कि मनीष जैन एक निजी ट्रैवल्स कंपनी के मालिक है. जिन्हें वर्ष 2017 में भी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों (Lawrence Bishnoi Gang) से धमकी मिली थी. मनीष जैन के साथ-साथ जोधपुर शहर के कई बड़े उद्योगपतियों को धमकी मिली थी. जोधपुर के सरदारपुरा में लॉरेंस के गुर्गो ने वासुदेव इसरानी की गोली मारकर हत्या की थी. जिसके बाद पुलिस ने मामले में लॉरेन्स सहित उसके भाई और गुर्गों को गिरफ्तार कर लिया था. वर्ष 2017 में जोधपुर शहर में रंगदारी और फिरौती के मामले आने के बाद पुलिस ने लॉरेन्स को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया था. जिसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भिजवाया. वर्तमान में लॉरेन्स के कुछ गुर्गे जोधपुर जेल में बंद है.