ETV Bharat / state

जोधपुर: अवैध डोडा पोस्त प्रकरण में आरोपी रमेश विश्नोई प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार - डोडा पोस्त की तस्करी

जोधपुर की भाेजासर थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त की तस्करी मामले में आरोपी रमेश कुमार विश्नोई काे जिला कारागार दौसा से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. अवैध डोडा पोस्त मामले में पुलिस की ओर से अनुसंधान जारी है.

doda pop smuggling case in jodhpur, doda pop smuggling
अवैध डोडा पोस्त प्रकरण में आरोपी रमेश विश्नोई प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 9, 2021, 4:02 AM IST

फलोदी (जोधपुर). पुलिस थाना भाेजासर थानाधिकारी मय टीम द्वारा मुलजिम रमेश कुमार विश्नोई काे अवैध डोडा पोस्त प्रकरण में जिला कारागार दौसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक जाेधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थाें की सप्लाई राेकने के लिए मादक पदार्थ तस्काराें के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए व जोधपुर ग्रामीण सभी थाना के मादक पदार्थाें के पेण्डिग प्रकरणाें में वांछित अभियुक्ताें की गिरफ्तारी करने के लिए सभी थानाधिकारियों काे विशेष निर्देश जारी किए हुए हैं.

पढ़ें- एसआई ने किया महिला से दुष्कर्म, बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

एसपी के आदेश के तहत दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व दिनेश कुमार मीणा वृताधिकारी वृत ओसियां के निर्देशन में थानाधिकारी मगाराम उनि पुलिस थाना भाेजासर मय टीम द्वारा पुलिस थाना मतोडा के प्रकरण संख्या 264/2020 दिनांक 16.12.2020 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में अवैध डोडा पोस्त सम्पलायर वांछित मुलजिम रमेश कुमार पुत्र किसनाराम जाति विश्नोई खिलेरी निवासी खिलेरियों की ढाणी विष्णुनगर लोहावट पुलिस थाना लोहावट काे प्रोडक्शन वारण्ट पर जिला कारागार दौसा से गिरफ्तार किया गया है. मुलजिम रमेश कुमार से प्रकरण अनवान में अवैध डोडा पोस्त खरीद फराेख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है.

फलोदी (जोधपुर). पुलिस थाना भाेजासर थानाधिकारी मय टीम द्वारा मुलजिम रमेश कुमार विश्नोई काे अवैध डोडा पोस्त प्रकरण में जिला कारागार दौसा से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिला पुलिस अधीक्षक जाेधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थाें की सप्लाई राेकने के लिए मादक पदार्थ तस्काराें के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए व जोधपुर ग्रामीण सभी थाना के मादक पदार्थाें के पेण्डिग प्रकरणाें में वांछित अभियुक्ताें की गिरफ्तारी करने के लिए सभी थानाधिकारियों काे विशेष निर्देश जारी किए हुए हैं.

पढ़ें- एसआई ने किया महिला से दुष्कर्म, बीजेपी ने कानून व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

एसपी के आदेश के तहत दीपक कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी व दिनेश कुमार मीणा वृताधिकारी वृत ओसियां के निर्देशन में थानाधिकारी मगाराम उनि पुलिस थाना भाेजासर मय टीम द्वारा पुलिस थाना मतोडा के प्रकरण संख्या 264/2020 दिनांक 16.12.2020 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में अवैध डोडा पोस्त सम्पलायर वांछित मुलजिम रमेश कुमार पुत्र किसनाराम जाति विश्नोई खिलेरी निवासी खिलेरियों की ढाणी विष्णुनगर लोहावट पुलिस थाना लोहावट काे प्रोडक्शन वारण्ट पर जिला कारागार दौसा से गिरफ्तार किया गया है. मुलजिम रमेश कुमार से प्रकरण अनवान में अवैध डोडा पोस्त खरीद फराेख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.