जोधपुर. राजस्थान के दंगल के लिए बीजेपी के दावेदारों के नाम तय होने साथ ही रण की तस्वीर भी करीब-करीब फाइनल होती जा रही है. मरुधरा की 200 विधानसभा सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए रणबांकुरे तय होने के साथ ही दावों का दौर शुरू हो गया है. इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के किले सरदारपुरा को भेदने के लिए इस बार जेएनवीयू के प्रोफेसर महेंद्र सिंह राठौड़ को मैदान में उतारा है.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रोफेसर राठौड़ ने कहा कि इस बार प्रदेश और देश देखेगा कि सरदारपुर में इतिहास कैसे बनता है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस अमेठी और रायबरेली हारी थी, उसी तरीके से अशोक गहलोत भी सरदारपुर से हारेंगे. प्रोफेसर राठौड़ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि महिलाओं के साथ अत्याचार, बेटियों के साथ बलात्कार, युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ के लिए पेपर लीक जैसी घटनाएं हुई हैं. इन सबका हिसाब सरदारपुरा की जनता गहलोत से इस बार करेगी.
राठौड़ ने कहा कि सीएम के क्षेत्र में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. रात को घर से बाहर नहीं निकल सकती. जोधपुर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष रह चुके प्रोफेसर राठौड़ ने कहा कि गहलोत विकास का दावा करते हैं, लेकिन क्षेत्र की हालत क्या है हम सब जानते हैं. उन्होंने लोकर्पण और फीते काटने का काम किया है.
माइक्रो मैनेजमेंट है हमारी जीत का सूत्रः राठौड़ ने बताया कि हमारा कार्यकर्ता बूथ स्तर से लेकर शक्ति केंद्र तक काम कर रहा है. हम माइक्रो मैनेजमेंट रणनीति से लगातार काम कर रहे हैं. हर मतदाता तक प्रदेश के विषय पहुंच गए हैं और यह क्रम लगातार जारी है. युवाओं में कांग्रेस के प्रति आक्रोश और भाजपा के प्रति उत्साह है. सरदारपुरा का मतदाता खुद गहलोत के सामने लड़ रहा है.