जोधपुर. नॉर्थ वेस्ट रेलवे यूनियन की अगुवाई में रेल कर्मियों ने जोधपुर रेल मंडल प्रबंधक कार्यालय पर गुरुवार को बड़ा प्रदर्शन किया.
रेल मंत्रालय ने केडर रिस्ट्रक्चरिंग के आदेश गत वर्ष जारी कर दिए. लेकिन अभी तक उसको लेकर कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जिसका नुकसान कर्मचारियों को उठाना पड़ रहा है. इसके अलावा मंडल क्षेत्र में कई जगह पर कर्मचारियों की कमी के चलते कर्मचारियों से अतिरिक्त कार्य करवाया जा रहा है. जिसके लिए उन्हें भुगतान भी नहीं किया जाता.
पढ़ेंः विश्वविद्यालय कैंपस बना छावनी...नामांकन को लेकर कड़ी सुरक्षा
जोधपुर रनिंग स्टाफ का मुख्यालय जोधपुर से हटाकर भगत की कोठी करने को लेकर भी कर्मचारियों में रोष व्याप्त है. सभी मांगों को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को एन डब्ल्यू आर यूनियन ने 15 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा है. यूनियन के सचिव मनोज परिहार ने बताया कि रेलवे को अगर कर्मचारियों से काम लेना है तो उन्हें उनका पूरा पारिश्रमिक भी देना होगा. इसके अलावा उनके सुरक्षा और शिक्षा की जिम्मेवारी भी उठानी ही होगी. प्रदर्शन के दौरान रेल कर्मियों ने रेल की नीतियों को लेकर अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.