ETV Bharat / state

जाेधपुर के बालेसर में 18 महीनें से बकाया मानदेय को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन - Anganwadi employess

जोधपुर के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत आगंनवाड़ी कार्यकर्ताओं और स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को पिछले 18 माह से पोषाहार का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके चलते परेशान महिलाओं ने बालेसर पचायंत समिति मुख्यालय पर प्रर्दशन करते हुऐ प्रधान बाबूसिंह इंदा को ज्ञापन सौंपा.

जोधपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन, protest of anganwadi employess
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:37 AM IST

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर में महिला एंव बाल विकास विभाग के अर्न्तगत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वंय सहायता समूह के माध्यम से दिए जाने वाले पोषाहार का पिछले 18 माह से भुगतान नहीं हुआ है. जिसके चलते परेशान महिलाओं ने बालेसर पंचायत समिति कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए बालेसर प्रधान को ज्ञापन सौंपा.

जोधपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन

बता दें कि बालेसर ब्लॉक के अर्न्तगत बिराई, आगोलाई, बालेसर सहित विभिन्न सेक्टरों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा अनुबंध के तहत गर्भवती, धात्री महिलाओं एंव किशोरी बालिकाओं के लिए पोषाहार की सप्लाई की जाती हैं. समूह की महिलाएं आपस में राशी एकत्रित कर पोषाहार की सप्लाई करती है. मगर बालेसर ब्लाक की इन महिलाओं को पिछले 18 महीने से पोषाहार का भुगतान नहीं किया गया है. जिसकी वजह से इन्हें आगे सामान खरीद कर आगे सप्लाई करने में काफी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है. ये महिलाए CDPO कार्यालय के चक्कर काट रही है.

पढ़ें- उदयपुर : निकाय चुनावों का दिखा अलग रंग...25 साल के युवा और 75 साल के वृद्ध दोनों ने भरा साथ नामांकन

मगर आला अधिकारी बजट नहीं होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे है. इसी समस्या को लेकर ब्लाक की कई महिलाएं बालेसर पंचायत समिति कार्यालय पहुंचकर प्रर्दशन कर बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा. वहीं बालेसर प्रधान इंदा ने बताया की इनकी समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को गंभीरता से अवगत कराया जाएगा.

बालेसर (जोधपुर). जिले के बालेसर में महिला एंव बाल विकास विभाग के अर्न्तगत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर स्वंय सहायता समूह के माध्यम से दिए जाने वाले पोषाहार का पिछले 18 माह से भुगतान नहीं हुआ है. जिसके चलते परेशान महिलाओं ने बालेसर पंचायत समिति कार्यालय के आगे प्रदर्शन करते हुए बालेसर प्रधान को ज्ञापन सौंपा.

जोधपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रर्दशन

बता दें कि बालेसर ब्लॉक के अर्न्तगत बिराई, आगोलाई, बालेसर सहित विभिन्न सेक्टरों के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा अनुबंध के तहत गर्भवती, धात्री महिलाओं एंव किशोरी बालिकाओं के लिए पोषाहार की सप्लाई की जाती हैं. समूह की महिलाएं आपस में राशी एकत्रित कर पोषाहार की सप्लाई करती है. मगर बालेसर ब्लाक की इन महिलाओं को पिछले 18 महीने से पोषाहार का भुगतान नहीं किया गया है. जिसकी वजह से इन्हें आगे सामान खरीद कर आगे सप्लाई करने में काफी परेशानियों का सामने करना पड़ रहा है. ये महिलाए CDPO कार्यालय के चक्कर काट रही है.

पढ़ें- उदयपुर : निकाय चुनावों का दिखा अलग रंग...25 साल के युवा और 75 साल के वृद्ध दोनों ने भरा साथ नामांकन

मगर आला अधिकारी बजट नहीं होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ रहे है. इसी समस्या को लेकर ब्लाक की कई महिलाएं बालेसर पंचायत समिति कार्यालय पहुंचकर प्रर्दशन कर बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा. वहीं बालेसर प्रधान इंदा ने बताया की इनकी समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को गंभीरता से अवगत कराया जाएगा.

Intro:बालेसर (जोधपुर) _ जोधपुर जिले के बालेसर पंचायत समिति क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में कार्यरत आगंनवाङी कार्यकर्ताओं एंव स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को पिछले 18 माह से पोषाहार का भुगतान नही होने से परेशान महिलाओं ने बालेसर पचायंत समिति मुख्यालय पर प्रर्दशन करते हुऐ बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा को ज्ञापन सौंपा ।Body:वीओ----- महिला एंव बाल विकास विभाग के अर्न्तगत आगंनवाङी केन्द्रों पर स्वंय सहायता समूह के माध्यम से दिये जाने वाले पोषाहार का पिछले 18 माह से भुगतान नही होने से परेशान महिलाओं ने बालेसर पंचायत समिति कार्यालय के आगे प्रर्दशन करते हुऐ बालेसर प्रधान को ज्ञापन सौंपा । बालेसर ब्लाक के अर्न्तगत बिराई, आगोलाई, बालेसर सहित विभिन्न सेक्टरों के आगंनवाङी केन्द्रों पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार महिला स्वंय सहायता समूह द्वारा अनुबंध के तहत गर्भवती ,धात्री महिलाओं एंव किशोरी बालिकाओं के लिए पोषाहार की स्पलाई की जाती हैँ। समूह की महिलाएं आपस में राशी एकत्रित कर पोषाहार की स्पलाई करती है। मगर बालेसर ब्लाक की इन महिलाओं का पिछले 18 माह से पोषाहार का भुगतान नही हो पाया हैँ। जिसकी वजह से इनको अब आगे सामान खरीद कर आगे स्पलाई करने में परेशानी हो रही हैँ। ये महिलाए सीडीपीओं कार्यालय के चक्कर काट रही हैँ। मगर अधिकारी बजट नही होने का कहकर पल्ला झाङ रहे हैँ। इसी समस्या को लेकर ब्लाक की कई महिलाएं बालेसर पंचायत समिति कार्यालय पहुंची एंव प्रर्दशन करते हुऐ बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदा को अपनी मांगो का ज्ञापन सौंपा । वही प्रधान इंदा ने बताया की इनकी समस्या को लेकर उच्च अधिकारियाें को अवगत कराया जायेगा । इस मौके दरिया कवंर,मंजू,कमला विश्नोई,ममता, कोशल्या कवंर ,प्रकाश कवंर,मगी देवी ,रेखा वैष्णव,माया कविया सहित समूह की महिलाएं एंव आगंनवाङी कार्यकर्ता मौजूद थी।
बाईट- 01 आगंनवाङी कार्यकर्ता दरिया कंवर
बाईट 02 बालेसर प्रधान बाबूसिंह इंदाConclusion:11
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.