ETV Bharat / state

सरदारपुरा से प्रत्याशी बनेंगे सीएम अशोक गहलोत, ब्लॉक कमेटी ने प्रस्ताव किया पारित - राजस्थान विधानसभा चुनाव

जोधपुर में ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस के टिकट दावेदारों ने अपने आवेदन पेश किए. इस दौरान ब्लॉक कमेटी ने सरदारपुरा सीट से सीएम अशोक गहलोत के लिए एक लाइन का प्रस्ताव पेश कर प्रत्याशी बनाने का समर्थन किया.

Proposal passed for CM Gehlot candidature from Sardarpura of Jodhpur
सरदारपुरा से प्रत्याशी बनेंगे सीएम अशोक गहलोत, ब्लॉक कमेटी ने प्रस्ताव किया पारित
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 23, 2023, 10:02 PM IST

जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी बनने के लिए बुधवार को ब्लॉक स्तर पर आवेदन देने के लिए कांग्रेसियों में जोरदार उत्साह नजर आया. सूरसागर व जोधपुर शहर सीट के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए. लेकिन सरदारपुरा सीट के लिए किसी ने आवेदन नहीं भरा. अलबत्ता बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुन: प्रत्याशी बनाने का आग्रह का प्रस्ताव पारित किया गया. बाकी दो सीटों पर करीब 80 लोगों ने अपनी दावेदारी जताई है.

जिलाध्यक्ष नरेश जोशी व सलीम खान ने बताया कि जयपुर से आए आब्जर्वर भादरा विधायक अमित चाचन ने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. चाचन ने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है. इसलिए दावेदारी ली जा रही है. टिकट एक व्यक्ति को मिलेगा. उसके बाद हम सब की जिम्मेदारी है कि हम मिलकर उसे जिताएं. उन्होंने कहा कि सरकार को लेकर किसी तरह की एंटी इंकमबेंसी नहीं है. व्यक्तिगत रूप से विधायक से नाराजगी हो सकती है. ऐसे में हम सबको मिलकर दोबारा सरकार बनाने के लिए काम करना है.

पढ़ें: टिकट की दावेदारी कर बोले राजीव अरोड़ा, भाजपा विधायक से मिलीभगत साबित हुई तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा

सूरसागर में उमड़े दावेदार: हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 19 में स्थित दशनामी भवन में दावेदारी की बैठक में बड़ी संख्या में दावेदार पहुंचे. जिन्होंने पार्टी के निर्धारित प्रपत्र में अपनी दावेदारियां की. कुल 50 दावेदारों ने अपने आवेदन पत्र दिए हैं. जबकि अभी भी जिलाध्यक्ष के पास भी दावेदारी करने का समय बाकी है. इसी तरह से जोधपुर शहर के लिए 29 लोगों ने अपने आवेदन किए हैं.

पढ़ें: सचिन पायलट ने की 2018 से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील, यहां से चुनाव लड़ने के दिए संकेत

गहलोत के लिए एक लाइन का प्रस्ताव: सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की महामन्दिर और उदयमंदिर ब्लॉक कमेटी की संयुक्त बैठक एक होटल में आयोजित हुई. अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल हटबाल और डॉ हेमसिंह गहलोत ने की. डॉ हेमसिंह गहलोत ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुनः प्रत्याशी बनें. जिसका बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया.

जोधपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी बनने के लिए बुधवार को ब्लॉक स्तर पर आवेदन देने के लिए कांग्रेसियों में जोरदार उत्साह नजर आया. सूरसागर व जोधपुर शहर सीट के लिए बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए. लेकिन सरदारपुरा सीट के लिए किसी ने आवेदन नहीं भरा. अलबत्ता बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुन: प्रत्याशी बनाने का आग्रह का प्रस्ताव पारित किया गया. बाकी दो सीटों पर करीब 80 लोगों ने अपनी दावेदारी जताई है.

जिलाध्यक्ष नरेश जोशी व सलीम खान ने बताया कि जयपुर से आए आब्जर्वर भादरा विधायक अमित चाचन ने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. चाचन ने कहा कि पार्टी में लोकतंत्र है. इसलिए दावेदारी ली जा रही है. टिकट एक व्यक्ति को मिलेगा. उसके बाद हम सब की जिम्मेदारी है कि हम मिलकर उसे जिताएं. उन्होंने कहा कि सरकार को लेकर किसी तरह की एंटी इंकमबेंसी नहीं है. व्यक्तिगत रूप से विधायक से नाराजगी हो सकती है. ऐसे में हम सबको मिलकर दोबारा सरकार बनाने के लिए काम करना है.

पढ़ें: टिकट की दावेदारी कर बोले राजीव अरोड़ा, भाजपा विधायक से मिलीभगत साबित हुई तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा

सूरसागर में उमड़े दावेदार: हाउसिंग बोर्ड के सेक्टर 19 में स्थित दशनामी भवन में दावेदारी की बैठक में बड़ी संख्या में दावेदार पहुंचे. जिन्होंने पार्टी के निर्धारित प्रपत्र में अपनी दावेदारियां की. कुल 50 दावेदारों ने अपने आवेदन पत्र दिए हैं. जबकि अभी भी जिलाध्यक्ष के पास भी दावेदारी करने का समय बाकी है. इसी तरह से जोधपुर शहर के लिए 29 लोगों ने अपने आवेदन किए हैं.

पढ़ें: सचिन पायलट ने की 2018 से ज्यादा वोटों से जिताने की अपील, यहां से चुनाव लड़ने के दिए संकेत

गहलोत के लिए एक लाइन का प्रस्ताव: सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र की महामन्दिर और उदयमंदिर ब्लॉक कमेटी की संयुक्त बैठक एक होटल में आयोजित हुई. अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल हटबाल और डॉ हेमसिंह गहलोत ने की. डॉ हेमसिंह गहलोत ने बैठक में प्रस्ताव रखा कि सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पुनः प्रत्याशी बनें. जिसका बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समर्थन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.