भोपालगढ़ (जोधपुर). उपखंड मुख्यालय पर पंचायत समिति कार्यालय में उप जिला कलेक्टर सुखाराम पिंडेल की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. जिसमें एसडीएम ने सख्त लहजे में कहा, कि यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है. इस पर्व पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी लापरवाही नहीं बरतें और कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें. पंचायतीराज चुनाव होने के कारण सभी लोग उसमें बिजी रहेंगे, इसलिए अभी से तैयारियां शुरू करें.
इस दिन यहां ध्यान रखें कि आचार सहिता लागू होने के कारण कोई भी राजनेता ध्वज ना फहराएं. सभी प्रशासनिक अधिकारी ही ध्वज फहराएंगे. जिन लोगों को सम्मानित किया जाएगा, उन सभी के नाम और लिस्ट बनाकर 23 जनवरी से पहले एसडीएम कार्यालय में जमा करवाएं, क्योंकि आचार संहिता के कारण प्रशासनिक अधिकारियों के पास इतना टाइम नहीं रहेगा, कि वह बाद में नाम फाइनल कर सकें.
पढ़ें. स्पेशल रिपोर्ट: भोपालगढ़ में जैन भागवती दीपिका मुणोत के दीक्षा कार्यक्रम के तहत निकाला गया वरघोड़ा
सम्मानित लोगों की एक बार लिस्ट जारी होने के बाद में किसी का भी नाम नहीं जोड़ा जाएगा. मार्च पास्ट और व्यायाम 16 जनवरी से शुरू होगा. मुख्य उपखंड स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह श्री परसराम मदेरणा स्टेडियम में मनाया जाएगा. इस दौरान विकास अधिकारी प्रदीप धनदे, तहसीलदार नवलराम मीणा, सीबीईओ मनोहरलाल मीणा, मलकियत सिंह, गोरधनराम जाखड़, कृपा शंकर राजपुरोहित, रेवतराम प्रजापत सहित कई स्कूलों के संस्था प्रधान मौजूद थे.