जोधपुर. राजस्थान हाई कोर्ट की ओर से एक जनहित याचिका में प्रदेश के जिला न्यायालय में सुरक्षा को लेकर दिए गए आदेशों की पालना में गुरुवार को जोधपुर पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार सहित पुलिस के अधिकारियों ने जोधपुर महानगर न्यायालय और जिला न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की.
इस दौरान जिला एवं सेशन न्यायाधीश (जोधपुर महानगर) नरसिंह दास व्यास, डीसीपी मुख्यालय कालूराम रावत, एडीसीपी तेजपाल सिंह सहित पुलिस के अधिकारियों के साथ ही राजस्थान हाई कोर्ट एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष और अधिवक्ताओं के साथ कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्थाओं को कैसे बेहतर किया जाए, इसको लेकर जायजा लिया गया. साथ ही अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई.
यह भी पढ़ें- जोधपुरः 40 हेड कांस्टेबल ओर 57 कांस्टेबल का तबादला, शिकायत के आधार पर भी हुए कुछ तबादले
इस दौरान पुलिस कमिश्नर प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि अधिकारियों के साथ चर्चा की और चर्चा में जो सुझाव सामने आए हैं, उन सुझावों को अमल करत हुए कोर्ट परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. साथ यहां आने वाले वाहनों की पार्किंग और लोगों को आने जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका भी ख्याल रखा जाएगा.