भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के भोपालगढ़ पुलिस थाना इलाके में फेसबुक पर एक आपत्तिजनक पोस्ट करने पर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है. साथ ही उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट के अनुसार 7 अप्रैल को भोपालगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर सांप्रदायिक सद्भावना भड़काने के लिए फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट अपलोड करने वाला मुलजिम सुमेर सिंह पुत्र बलवंत सिंह को थाना प्रभारी राजेंद्र खदाव द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है.
पढ़ेंः प्रदेश के पर्यटन उद्योग को बचाने के लिए विशेष राहत पैकेज की सख्त आवश्यकता: दीया कुमारी
थानाधिकारी ने अनुसार बन्ना सूमसा सिसोदिया नाम की फेसबुक वॉल पर 7 अप्रैल को कोरोणा महामारी के संबंध में धर्म विशेष पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी. पुलिस मुख्यालय के निर्देश अनुसार स्टेट साइबर सेल राजस्थान के आदेशानुसार थानाधिकारी पुलिस थाना भोपालगढ़ राजेंद्र खदाव ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया. अनुसंधान के दौरान फेसबुक आईडी पर पोस्ट के बारे में जांच की गई तो मुलजिम सुमेर सिंह द्वारा उक्त आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किया जाना सामने आया.
23 अप्रैल को मुलजिम को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ करने पर आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड करना स्वीकार किया गया है. मुलजिम के कब्जे से पोस्ट अपलोड करने में प्रयुक्त किया गया मोबाइल भी पुलिस ने जप्त किया है. मुलजिम सुमेर सिंह को न्यायिक मजिस्ट्रेट पीपाड़ शहर के समक्ष पेश करने पर उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
पढ़ेंः वियाना से आया चार्टर प्लेन इस महिला को लेकर स्विट्जरलैंड के लिए हुआ रवाना
पुलिस टीम होगी पुरस्कृत-
जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने मुलजिम को गिरफ्तार करने वाली पुलिस थाना भोपालगढ़ की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. इस टीम में थानाधिकारी राजेंद्र खदाव, सीताराम, कंप्यूटर ऑपरेटर दिनेश पूनिया, किशन और सुनील को पुरस्कृत किया जाएगा.