फलोदी (जोधपुर). जिले की फलोदी कस्बे में लंबे समय से हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उनके कब्जे से 15 मोटरसाइकिल सहित कुल 20 मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरट ने बताया कि फलोदी कस्बे में निरंतर हो रही मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों का खुलासा करने और रोकथाम के लिए एक टीम गठित की गई.
वहीं, यह टीम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी और दीपक कुमार शर्मा व वृताधिकारी पारस सोनी के निर्देशन में गठित की गई है. उनका कहना है कि थानाधिकारी फलोदी के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अचलदान, पाबूदान और गिरीराज सिंह मीणा की टीम ने कड़ी मेहनत कर फलोदी में हुई 15 और अन्य थाना क्षेत्रों से चोरी की गई 5 वाहन चोरियों का खुलासा किया है.
साथ ही आरोपी अशोक विश्नोई व शिवलाल विश्नोई को गिरफ्तार कर इनकी निशानदेही से कुल 14 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं. कुछ दिन पहले आरोपी कालूराम कोलू निंबायत से कुल 3 और विधि से एक बालक से 2 व निसार खां मोहरा से 1 मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
पढ़ें: जयपुर के पेट्रोल पंप संचालक के मर्डर और लूट मामले में 4 आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
थानाधिकारी चौधरी की ओर से थाना स्तर पर गठित विशेष टीम गिरफ्तार किए गए आरोपियों से वारदातों के बारे में गहनता से पूछताछ कर रही है. बता दें कि इसी टीम की ओर से स्मैकचियों के खिलाफ भी मोर्चा खोला गया है. जिसमें जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बाहरट ने चोरी की वारदातों का खुलासा करने पर सीआई, हेड कांस्टेबल अचलदान, पाबूदान, कांस्टेबल गिरीराज सिंह मीणा, रमेश कुमार और अन्य सदस्यों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है. उल्लेखनीय है कि फलोदी पुलिस ने रविवार को भी स्मैकियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की थी. पुलिस की तरफ से गिरफ्तार किए गये दो मोटरसाइकिल चोर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.