ETV Bharat / state

लड़की बन युवक को फंसाया प्रेम जाल में, 4 साथियों के साथ मुख्य आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

जोधपुर के लुणावास गांव में युवक के साथ लूट मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों पर युवक के साथ फोनो फ्रेंड एप के जरिए अलवर के एक युवक को झांसे से जोधपुर बुलाने और उसके साथ लूट करने का आरोप है.

author img

By

Published : Jun 28, 2019, 11:59 PM IST

पुलिस के साथ आरोपी

जोधपुर. झंवर थाना इलाके में फोनो फ्रेंड एप के जरिए युवक को झांसे में लेकर लूट मामले के 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. वहीं एक नाबालिग को सरंक्षण में लिया गया है. पुलिस ने अरोपियो के कब्जे से लूट की गई राशि, दस्तावेज, एटीएम कार्ड सहित सामान भी बरामद कर लिया. जिसके बाद उनके साथ पूछताछ की जा रही है.

लड़की बन युवक को फंसाया प्रेम जाल में

डीसीपी मोनिका सैन ने बताया कि अलवर निवासी सोनू ने बताया कि उसकी फोनों फ्रेंड एप पर किसी अज्ञात लड़की से बाते होती थी. उसने झांसा देकर उसे जोधपुर बुलाया, ओर 26 जून को लुणावास गांव में बुलाकर उसके साथ लूट की है. इस दौ साथ एक नाबालिग को सरंक्षण में लिया गरान आरोपी 2 एटीएम, 4 हजार की नकदी, मोबाइल फोन सहित दस्तावेज लूट कर फरार हो गए. मामले में पारसराम, बुधाराम, डूंगर राम, जितेंद्र ओर ढला राम को गिरफ्तार करने केया है.

दरअसल, यह मामला ठगी से जुड़ा है. फोनो फ्रेंड मोबाइल एप के जरिए आरोपी ने पहले अलवर के एक युवक को लड़की की आवाज में बात करने झांसे से फंसाया. बाद में आरोपी पारसराम ने उसे मिलने के लिए जोधपुर के लुणावास गांव बुलाया. जहां उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये सभी मजदूरी कंमठे का काम करते है. जिनमें से एक नाबालिग है. फिलहाल सभी का आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.

जोधपुर. झंवर थाना इलाके में फोनो फ्रेंड एप के जरिए युवक को झांसे में लेकर लूट मामले के 4 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. वहीं एक नाबालिग को सरंक्षण में लिया गया है. पुलिस ने अरोपियो के कब्जे से लूट की गई राशि, दस्तावेज, एटीएम कार्ड सहित सामान भी बरामद कर लिया. जिसके बाद उनके साथ पूछताछ की जा रही है.

लड़की बन युवक को फंसाया प्रेम जाल में

डीसीपी मोनिका सैन ने बताया कि अलवर निवासी सोनू ने बताया कि उसकी फोनों फ्रेंड एप पर किसी अज्ञात लड़की से बाते होती थी. उसने झांसा देकर उसे जोधपुर बुलाया, ओर 26 जून को लुणावास गांव में बुलाकर उसके साथ लूट की है. इस दौ साथ एक नाबालिग को सरंक्षण में लिया गरान आरोपी 2 एटीएम, 4 हजार की नकदी, मोबाइल फोन सहित दस्तावेज लूट कर फरार हो गए. मामले में पारसराम, बुधाराम, डूंगर राम, जितेंद्र ओर ढला राम को गिरफ्तार करने केया है.

दरअसल, यह मामला ठगी से जुड़ा है. फोनो फ्रेंड मोबाइल एप के जरिए आरोपी ने पहले अलवर के एक युवक को लड़की की आवाज में बात करने झांसे से फंसाया. बाद में आरोपी पारसराम ने उसे मिलने के लिए जोधपुर के लुणावास गांव बुलाया. जहां उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है. ये सभी मजदूरी कंमठे का काम करते है. जिनमें से एक नाबालिग है. फिलहाल सभी का आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है.

Intro:जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के झंवर थाना इलाके में फोनों फ्रेंड एप पर लड़की बनकर युवक को झांसे में लेकर लूट की वारदात की घटना का पुलिस ने पर्दाफ़ाश कर दिया। पुलिस ने मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक नाबालिग को सरंक्षण में लिया। पुलिस ने अरोपियो के कब्जे से लूट की गई राशि, दस्तावेज, एटीएम कार्ड सहित सामान भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। पांचों आरोपी द्वारा अलवर के एक युवक को जाल में फंसा कर उसे जोधपुर बुलाया गया और उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था।

Body:डीसीपी मोनिका सैन ने बताया कि  अलवर निवासी सोनू ने बताया कि उसकी फोनों फ्रेंड एप पर किसी अज्ञात लड़की से बाते होती थी। उसने झांसा देकर उसे जोधपुर बुलाया, ओर 26 जून को लुणावास गांव में बुलाकर उसके साथ लूट की। इस दौरान आरोपी 2 एटीएम, 4 हजार की नकदी, मोबाइल फ़ोन सहित दस्तावेज लूट कर फरार हो गए। डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की गंभीरता से कार्रवाई की । पुलिस ने मामले में पारसराम, बुधाराम, डूंगर राम, जितेंद्र ओर ढला राम को गिरफ्तार किया। साथ ही एक नाबालिग को सरंक्षण में लिया। डीसीपी ने बताया कि इसमें मुख्य आरोपी पारसराम लड़की की आवाज में पीड़ित से बात करता था,आरोपी ने सोनू को अलवर से जोधपुर बुलाकर लुणावस गांव में उसके साथ लूट की। डीसीपी ने बताया कि 5 आरोपी मजदूरी कंमठे का काम करते है। फिलहाल सभी का आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है।


बाईट-मोनिका सैन, डीसीपी, पश्चिम, जोधपुर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.