जोधपुर. दुष्कर्म के केस में जोधपुर जेल में बंद आसाराम को तबीयत बिगड़ने पर एम्स (Jodhpur AIIMS) में भर्ती करवाया गया था. आसाराम के स्वास्थ्य में हल्का सुधार हुआ है लेकिन अभी यूरिन इंफेक्शन और पोस्ट कोविड से जुड़ी परेशानियां बनी हुई है. बताया जा रहा है कि करीब 1 सप्ताह तक उसे अस्पताल में रहना पड़ सकता है.
दूसरी ओर जोधपुर एम्स प्रशासन की आसाराम समर्थकों ने परेशानी बढ़ा दी है. एम्स परिसर में आसाराम के भक्तों का जमावड़ा बढ़ता देख सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किया गया है. साथ ही उनकी आवाजाही रोकी गई है. इसके बावजूद आसाराम के समर्थक किसी न किसी तरीके से एम्स परिसर में घुसने की फिराक में रहते हैं. इतना ही नहीं आसाराम की सेवा में लगे भक्त सोशल मीडिया के मार्फत आसाराम के हेल्थ अपडेट जारी कर रहे हैं. जिसमें बताया जा रहा है कि कुछ सुधार हुआ है.
भक्तों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की
एम्स की ओर से किसी तरह का हेल्थ अपडेट जारी नहीं किया जा रहा है. एम्स सूत्रों की माने तो इंफेक्शन के चलते अभी आसाराम को करीब 1 सप्ताह यहां रहना पड़ सकता है. डॉक्टर ने मुश्किल से आसाराम को इंफेक्शन के लिए एलोपैथिक दवाइयां लेने के लिए मनाया है. इसके अलावा हाल ही में आसाराम की इलाज से जुड़ी दो तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. हालांकि, यह तस्वीर जोधपुर एम्स की है, इसकी पुष्टि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें. आसाराम की मनमानी : यूरिन इंफेक्शन बढ़ा लेकिन जांच करवाने में आनाकानी, भक्त भी नहीं रुक रहे
वहीं सुप्रीम कोर्ट में आसाराम की याचिका (Asaram bail plea) पर सुनवाई ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद होगी. ऐसे में अब आसाराम को आयुर्वेदिक उपचार के लिए जेल से बाहर निकलने की राह लंबी होती जा रही है.