जोधपुर. पूरे प्रदेश में 1 जून से कई इलाकों बाजार और दुकानें खोलकर आम जनता को काफी राहत दी गई है. जिले में भी कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को छोड़कर सभी इलाकों में दुकान खोलने की परमिशन दे दी गई है, जिसके बाद शहर में काफी चहल-पहल नजर आ रही है. इसी क्रम में व्यापारियों को कार्यशैली को लेकर मंगलवार को जोधपुर के रातानाड़ा स्थित पुलिस लाइन सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया, जहां डीसीपी धर्मेंद्र यादव, डीसीपी मुख्यालय कालूराम रावत सहित जोधपुर शहर के अलग-अलग व्यापारी मंडल के लोग मौजूद रहे.
पुलिस लाइन सभागार में आयोजित की गई इस बैठक में व्यापारियों की ओर से अपने-अपने सुझाव रखे गए तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस ने भी उनकी समस्याओं को सुनते हुए जल्द ही समाधान करने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही पुलिस ने सभी व्यापारियों को कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन के नियमों की पालना करने के लिए पाबंद भी किया.
वहीं, डीसीपी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि दुकानें बंद करने के समय को लेकर कई लोग भ्रमित हो रहे थे, जिसके चलते उन्हें यह बताया गया कि रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक किसी प्रकार का कोई मूवमेंट नहीं होगा, जिसके चलते सभी व्यापारियों को अपनी सुविधानुसार 9:00 बजे से पहले दुकानें बंद करना होगा और 9:00 बजे तक सभी को अपने-अपने घरों तक भी पहुंचना होगा.
डीसीपी ने बताया कि व्यापारियों के साथ हुई इस बैठक में व्यापारियों को किन-किन नियमों की पालना करना है, उस बारे में बताया गया. साथ ही बैठक में शहर के भीतरी इलाकों में बने मार्केट में समान लेकर लोडिंग टैक्सी किस रास्ते से और किस समय आएगी उस बारे में भी चर्चा की गई. इस बैठक में आए व्यापारी संगठनों ने भी पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन का पूर्णतया सहयोग करने को कहा है.