ETV Bharat / state

Jodhpur Illegal Mining Case: अवैध बजरी खनन पर बड़ी कार्रवाई, डंपर-जेसीबी समेत 7 आरोपी गिरफ्तार - rajasthan hindi news

जोधपुर में लूणी नदी में बजरी के अवैध खनन को लेकर लूणी पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई (illegal mining of gravel in jodhpur) की है. मौके पर घेराबंदी करते हुए सात डंपर, जेसीबी सहित सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

illegal mining on luni river
लूणी नदी पर बजरी का अवैध खनन
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 5:25 PM IST

जोधपुर. लूणी नदी में बढ़ रहे बजरी के अवैध खनन को लेकर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी (illegal mining of gravel in jodhpur) कार्रवाई की है. बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल के नेतृत्व में लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका की टीम को ग्राम भाचरणा और लाखड़दूम की सरहद पर लूणी नदी क्षेत्र में अवैध खनन की जानकारी मिली. झंवर, कुड़ी और बोरानाडा थाने के जाप्ते सहित टीमें मौके पर पहुंची तो देखा वहां धरल्ले से अवैध खनन चल रहा था. जेसीबी मशीन से डंपर भरे जा रहे थे. पुलिस को देखते ही मौके पर हडकंप मच गया. कई लोग इधर उधर भागने लगे.

पुलिस की टीमों ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए सात लोगों को हिरासत में ले लिया है. मौके पर मौजूद सात डंपर जब्त किए गए, जिनमें से कई में बजरी भरी जा चुकी थी. जिस जेसीबी से बजरी निकाल कर डंपर में भरी जा रही थी, उसे भी जब्त किया गया है. मौके से दो कैंपर गाड़ियां भी बरामद की गई हैं, जो संभवत डंपर की एस्कार्ट के लिए थी. पुलिस सभी वाहन जब्त कर थाने लेकर आई. जहां पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन का मामला दर्ज किया गया.

लूणी नदी पर अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

पढ़ें-Accident during illegal Mining in Alwar : वन क्षेत्र में अवैध खनन करने के दौरान हुआ हादसा, ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

गौरतलब है कि लूणी क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी खनन हो रहा है. हर दिन जोधपुर शहर में सैंकडों की संख्या में डंपर बजरी आपूर्ति करने आते हैं. यह डंपर अलग-अलग रास्तों से शहर में प्रवेश करते हैं. इन रास्तों में कई थाने आते हैं लेकिन फिर भी किसी की नजर उन पर नहीं पड़ती है. पूरे इलाके में बजरी माफिया का रैकेट फैला हुआ है. हालांकि थोड़े-थोड़े समय पर लूणी थाना पुलिस की ओर से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ की जाती रही है.

जोधपुर. लूणी नदी में बढ़ रहे बजरी के अवैध खनन को लेकर पुलिस ने गुरुवार को बड़ी (illegal mining of gravel in jodhpur) कार्रवाई की है. बोरानाडा एसीपी जयप्रकाश अटल के नेतृत्व में लूणी थानाधिकारी देवीचंद ढाका की टीम को ग्राम भाचरणा और लाखड़दूम की सरहद पर लूणी नदी क्षेत्र में अवैध खनन की जानकारी मिली. झंवर, कुड़ी और बोरानाडा थाने के जाप्ते सहित टीमें मौके पर पहुंची तो देखा वहां धरल्ले से अवैध खनन चल रहा था. जेसीबी मशीन से डंपर भरे जा रहे थे. पुलिस को देखते ही मौके पर हडकंप मच गया. कई लोग इधर उधर भागने लगे.

पुलिस की टीमों ने चारों तरफ से घेराबंदी करते हुए सात लोगों को हिरासत में ले लिया है. मौके पर मौजूद सात डंपर जब्त किए गए, जिनमें से कई में बजरी भरी जा चुकी थी. जिस जेसीबी से बजरी निकाल कर डंपर में भरी जा रही थी, उसे भी जब्त किया गया है. मौके से दो कैंपर गाड़ियां भी बरामद की गई हैं, जो संभवत डंपर की एस्कार्ट के लिए थी. पुलिस सभी वाहन जब्त कर थाने लेकर आई. जहां पर कानूनी कार्रवाई करते हुए अवैध बजरी खनन का मामला दर्ज किया गया.

लूणी नदी पर अवैध खनन के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई

पढ़ें-Accident during illegal Mining in Alwar : वन क्षेत्र में अवैध खनन करने के दौरान हुआ हादसा, ट्रैक्टर चालक की हुई मौत

गौरतलब है कि लूणी क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी खनन हो रहा है. हर दिन जोधपुर शहर में सैंकडों की संख्या में डंपर बजरी आपूर्ति करने आते हैं. यह डंपर अलग-अलग रास्तों से शहर में प्रवेश करते हैं. इन रास्तों में कई थाने आते हैं लेकिन फिर भी किसी की नजर उन पर नहीं पड़ती है. पूरे इलाके में बजरी माफिया का रैकेट फैला हुआ है. हालांकि थोड़े-थोड़े समय पर लूणी थाना पुलिस की ओर से अवैध खनन करने वालों के खिलाफ की जाती रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.