जोधपुर. जिला मजिस्ट्रेट कोर्ट परिसर के पीछे चाय की केबिन चलाने वाले युवक और वकीलों के बीच हुई मारपीट का शनिवार को सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें केबिन संचालक और वकीलों के बीच जमकर हाथापाई देखने को मिली. जानकारी के अनुसार केबिन संचालक और वकीलों के बीच डिस्पोजल गिलास नहीं देने पर मारपीट हो गई.
दरअसल, कोर्ट परिसर में संचालित चाय की केबिन पर वकील ने चाय के लिए प्लास्टिक डिस्पोजल मांगी जिस पर केबिन संचालक ने डिस्पोजल नहीं दिया तो वकील ने गुस्से में चाय संचालक से मारपीट शुरु कर दी. वहीं ये पूरी घटना केबिन में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके बाद पीड़ित की रिपोर्ट पर उदयमंदिर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि युवक सुरेंद्र मांगलिया मोबाइल मजिस्ट्रेट कोर्ट के पीछे चाय नाश्ते का केबिन चलाता है. जहां कुछ वकीलों ने उससे चाय के लिए डिस्पोजल की मांग की. जिस पर उसने बताया कि डिस्पोजल बंद हो गई है. लेकिन वकील जिद करने लगे.
इस दौरान वकीलों और केबिन संचालक में तीखी नोकझोंक हो गई. जिसके बाद आक्रोशित वकीलों ने सुरेंद्र से गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. साथ ही केबिन में तोड़फोड़ भी की. फिलहाल, पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.