जोधपुर. जिले के नागोरी गेट थाना क्षेत्र स्थित फतेहसागर में गुरुवार को एक महिला का शव तालाब में तैरता हुआ मिला. फतेह सागर तालाब के पास ही में बने जलदाय विभाग के ऑफिस में कार्यरत ईमित्र संचालक ने ऑफिस की खिड़की खोली तो उसे सामने एक महिला का शव तैरता हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद उसने तुरंत रूप से अपने उच्च अधिकारियों सहित नागोरी गेट थाना पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही नागोरी गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव निकालने के प्रयास शुरू किए.
नागोरी गेट थाना पुलिस की ओर से एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को फतेहसागर से बाहर निकाला. बाहर निकालने पर पता लगा कि महिला का शव 3 से 4 दिन पुराना है. इतने दिनों तक शव पानी में रहने से काफी फूल गया. साथ ही पानी में रहने वाले जीवों ने भी शव को क्षति पहुंचाई.
यह भी पढ़ें : गृहमंत्री अमित शाह ने लिखी सीएम गहलोत को चिट्ठी, केंद्रीय कानूनों में हो रहे संशोधन पर मांगे सुझाव
फिलहाल नागोरी गेट थाना पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही सभी पुलिस स्टेशनों पर सूचना भी कर दी गई है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शव किसका है और इस महिला की किसी थाने में गुमशुदगी दर्ज हो रखी है या नहीं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट चुकी है.