जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश में मनचले युवकों पर सख्ती करने के निर्देश की पालना के लिए पुलिस सक्रिय होने लगी है. इसके लिए गुरुवार से ऑपरेशन गरिमा शुरू किया गया है. इसको लेकर पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ व पुलिस उपायुक्त ईस्ट डा अमृता दुहन ने क्षेत्र की सुरक्षा सखियों के साथ महिला और बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में संवाद किया. पुलिस ने यह आयोजन थाने की बजाय सार्वजनिक स्थान पर किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं.
![Operation Garima women talks with police officers](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-08-2023/rjjdh05policetalkwithwomanandgirls7211872_10082023202742_1008f_1691679462_716.jpg)
महिलाएं और युवतियों ने अपने अपने क्षेत्र में आए दिन होने वाली परेशानियों से पुलिस को रूबरू करवाया. महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि मुहल्ले की गर्ल्स स्कूल की जब छुट्टी होती है तो किस तरह से वहां पर लड़के खड़े हो जाते है. वहां गर्ल्स पर गंदे गंदे कमेंट या फब्तियां कर करके उन्हें परेशान करते हैं. उन्हें मना करने पर वे लड़ने पर उतारू हो जाते हैं. महिलाओं ने गर्ल्स स्कूल की छुट्टी के दौरान पुलिस गश्त की अपील की है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिलाओं की परेशानी जानने के लिए यह आयोजन किया गया है ताकि उनकी समस्या का उचित समाधान हो सके. महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी छवि शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
![Operation Garima police officers interact with women](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-08-2023/rjjdh05policetalkwithwomanandgirls7211872_10082023202742_1008f_1691679462_1019.jpg)
पढ़ें गहलोत सरकार का बड़ा एक्शन, आदतन मनचले होंगे सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित
सट्टा चलता है, स्मैक भी बिकता परंतु कार्रवाई नहीं : एक युवती ने कहा कि नागौरी गेट क्षेत्र में जुआ, सट्टा और गुब्बा चलता है. यहां युवक पूरे दिन जमा रहते है. यहां से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां या कमेंट करते रहते है. इसके अलावा यहां स्मैक भी बिकता है परंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. इसी वजह से उनमें कोई डर भय नहीं है यहां तक कि वे पुलिस से भी नहीं डरते हैं. एक महिला ने कहा कि मदेरणा कॉलोनी एरिया में रोजाना रात को गलियों में लोगों का जमावड़ा रहता है. कई शराब पिए हुए रहते हैं इससे देर रात तक काफी परेशानी होती है.