ETV Bharat / state

Operation Garima : गर्ल्स स्कूल की छुट्टी पर मनचले होते हैं जमा, मुहल्लों में चलता है सट्टा- सुरक्षा सखी - Jodhpur Police Operation Garima

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं कि मनचलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. उनके रिकॉर्ड रखे जाएं. जब कभी भी उनको (मनचले) चरित्र प्रमाण पत्र जारी करें तो उस पर महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने वाला अवश्य लिखें.

Operation Garima police officers interact with women
ऑपरेशन गरिमा महिला संवाद में उपस्थित पुलिस अधिकारी
author img

By

Published : Aug 11, 2023, 7:07 AM IST

Updated : Aug 11, 2023, 7:35 AM IST

जोधपुर पुलिस का सुरक्षा सखियों के साथ संवाद

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश में मनचले युवकों पर सख्ती करने के निर्देश की पालना के लिए पुलिस सक्रिय होने लगी है. इसके लिए गुरुवार से ऑपरेशन गरिमा शुरू किया गया है. इसको लेकर पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ व पुलिस उपायुक्त ईस्ट डा अमृता दुहन ने क्षेत्र की सुरक्षा सखियों के साथ महिला और बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में संवाद किया. पुलिस ने यह आयोजन थाने की बजाय सार्वजनिक स्थान पर किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं.

Operation Garima women talks with police officers
ऑपरेशन गरिमा में महिलाओं के साथ पुलिस का संवाद

महिलाएं और युवतियों ने अपने अपने क्षेत्र में आए दिन होने वाली परेशानियों से पुलिस को रूबरू करवाया. महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि मुहल्ले की गर्ल्स स्कूल की जब छुट्टी होती है तो किस तरह से वहां पर लड़के खड़े हो जाते है. वहां गर्ल्स पर गंदे गंदे कमेंट या फब्तियां कर करके उन्हें परेशान करते हैं. उन्हें मना करने पर वे लड़ने पर उतारू हो जाते हैं. महिलाओं ने गर्ल्स स्कूल की छुट्टी के दौरान पुलिस गश्त की अपील की है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिलाओं की परेशानी जानने के लिए यह आयोजन किया गया है ताकि उनकी समस्या का उचित समाधान हो सके. महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी छवि शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Operation Garima police officers interact with women
ऑपरेशन गरिमा महिला संवाद में उपस्थित पुलिस अधिकारी

पढ़ें गहलोत सरकार का बड़ा एक्शन, आदतन मनचले होंगे सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित

सट्टा चलता है, स्मैक भी बिकता परंतु कार्रवाई नहीं : एक युवती ने कहा कि नागौरी गेट क्षेत्र में जुआ, सट्टा और गुब्बा चलता है. यहां युवक पूरे दिन जमा रहते है. यहां से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां या कमेंट करते रहते है. इसके अलावा यहां स्मैक भी बिकता है परंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. इसी वजह से उनमें कोई डर भय नहीं है यहां तक कि वे पुलिस से भी नहीं डरते हैं. एक महिला ने कहा कि मदेरणा कॉलोनी एरिया में रोजाना रात को गलियों में लोगों का जमावड़ा रहता है. कई शराब पिए हुए रहते हैं इससे देर रात तक काफी परेशानी होती है.

पढ़ें Girl complaint of boys on twitter: युवती का पीछा करना तीन युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे उतारा खुमार

जोधपुर पुलिस का सुरक्षा सखियों के साथ संवाद

जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश में मनचले युवकों पर सख्ती करने के निर्देश की पालना के लिए पुलिस सक्रिय होने लगी है. इसके लिए गुरुवार से ऑपरेशन गरिमा शुरू किया गया है. इसको लेकर पुलिस आयुक्त रवि दत्त गौड़ व पुलिस उपायुक्त ईस्ट डा अमृता दुहन ने क्षेत्र की सुरक्षा सखियों के साथ महिला और बच्चियों की सुरक्षा के संबंध में संवाद किया. पुलिस ने यह आयोजन थाने की बजाय सार्वजनिक स्थान पर किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां शामिल हुईं.

Operation Garima women talks with police officers
ऑपरेशन गरिमा में महिलाओं के साथ पुलिस का संवाद

महिलाएं और युवतियों ने अपने अपने क्षेत्र में आए दिन होने वाली परेशानियों से पुलिस को रूबरू करवाया. महिलाओं ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि मुहल्ले की गर्ल्स स्कूल की जब छुट्टी होती है तो किस तरह से वहां पर लड़के खड़े हो जाते है. वहां गर्ल्स पर गंदे गंदे कमेंट या फब्तियां कर करके उन्हें परेशान करते हैं. उन्हें मना करने पर वे लड़ने पर उतारू हो जाते हैं. महिलाओं ने गर्ल्स स्कूल की छुट्टी के दौरान पुलिस गश्त की अपील की है. पुलिस कमिश्नर ने कहा कि महिलाओं की परेशानी जानने के लिए यह आयोजन किया गया है ताकि उनकी समस्या का उचित समाधान हो सके. महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम के दौरान एडीसीपी नाजिम अली, एसीपी छवि शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

Operation Garima police officers interact with women
ऑपरेशन गरिमा महिला संवाद में उपस्थित पुलिस अधिकारी

पढ़ें गहलोत सरकार का बड़ा एक्शन, आदतन मनचले होंगे सरकारी नौकरी से अयोग्य घोषित

सट्टा चलता है, स्मैक भी बिकता परंतु कार्रवाई नहीं : एक युवती ने कहा कि नागौरी गेट क्षेत्र में जुआ, सट्टा और गुब्बा चलता है. यहां युवक पूरे दिन जमा रहते है. यहां से गुजरने वाली महिलाओं और लड़कियों पर फब्तियां या कमेंट करते रहते है. इसके अलावा यहां स्मैक भी बिकता है परंतु पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है. इसी वजह से उनमें कोई डर भय नहीं है यहां तक कि वे पुलिस से भी नहीं डरते हैं. एक महिला ने कहा कि मदेरणा कॉलोनी एरिया में रोजाना रात को गलियों में लोगों का जमावड़ा रहता है. कई शराब पिए हुए रहते हैं इससे देर रात तक काफी परेशानी होती है.

पढ़ें Girl complaint of boys on twitter: युवती का पीछा करना तीन युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने ऐसे उतारा खुमार

Last Updated : Aug 11, 2023, 7:35 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.