जोधपुर. शहर की प्रताप नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए अंतरराज्यीय धोखाधड़ी कर शादी रचाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस पूरे मामले में लुटेरी दुल्हन सहित दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने बताया कि दिनांक 27 नवंबर को एक प्रार्थी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मई 2019 को एक युवक ने उन्हें अच्छा रिश्ता बताकर उसकी शादी करवा दी. इस पर युवक को विश्वास में लेकर उसे नासिक बुलाया गया और एक लड़की से मिलवाया गया. लड़की ने अपनी आर्थिक स्थिति कमजोर होना बताया, जिस पर युवक राजकुमार तातेड़ ने लड़की से शादी कर ली.
शादी के बाद महिला कुछ समय तक अपने पीहर रही और युवक से पैसे मंगवाती रही. बाद में महिला द्वारा युवक के घर पर आकर रहना शुरू कर दिया और बीते 10 नवंबर को महिला ने अपने पीहर जाने का कह कर घर से निकल गई. महिला के पीहर जाने के बाद युवक ने अपनी अलमारी को देखा तो उसमें से कुछ रुपए और जेवरात गायब मिले.
पढ़ेंः यहां बच्चे स्कूल पहुंचने के लिए पार कर रहे हैं 'मौत का दरिया'...डर के साये में जी रहे गांव के लोग
युवक ने बताया कि घर से करीब 50 हजार रुपये नकद और सोने चांदी के जेवरात नहीं मिले, जिस पर युवक को अंदेशा हुआ कि महिला स्नेहा द्वारा उसके घर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पीड़ित युवक ने प्रताप नगर पुलिस थाने में इस पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई. पीड़ित द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद प्रताप नगर थाना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को घर से गहने और पैसे चुराने वाली लुटेरी दुल्हन सहित उसके दो शादी करवाने वाले दलाल को गिरफ्तार किया है.
आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि यह लोग राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र आदि स्थानों पर पहले ऐसे लोगों को ढूंढते हैं. जो लोग पैसे वाले हैं और जिनकी शादी नहीं हो रखी है. फिर यह लोग उन लोगों से संपर्क कर लड़की को दिखाते हैं और उनके झूठे रिश्तेदार बनकर लड़की की शादी करवाते और शादी करवाने के बाद लड़की गायब होने का कह कर उनसे पैसे ऐंठ लेते थे.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी : मंत्रियों और अफसरों को गार्ड ऑफ ऑनर देने वाले जवान खुद बरामदों में सोने को मजबूर
साथ ही शादी करने वाली महिला स्नेहा शादी के बाद अपने ससुराल से पैसे सोने सहित अन्य सामान लेकर फरार हो जाती थी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने 1 दर्जन से अधिक झूठी शादियां करवाकर रुपए और सोने के आभूषण लेकर फरार होना बताया है. जिनमें राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात में इन्होंने ऐसी वारदात करना कबूल किया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी है.