जोधपुर. शहर में बीते 24 घंटे से बारीश का दौर जारी है. महज 66.8 एमएम बारिश ने ही पूरे शहर को पानी-पानी कर दिया. शुक्रवार रात को हुई मूसलधार बारिश ने भीतरी शहर को ज्यादा प्रभावित किया. कई क्षेत्रों में अभी तक पानी भरा हुआ है. बनाड़ रोड करीब 1 किलोमीटर तक पानी में डूबी हुई है, जबकि रूपनगर और सुल्तान नगर के कई इलाके भी जलमग्न हो गए हैं. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि वे संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ सभी जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्य शुरू करवाएंगे.
नाले के शिलान्यास में लग गए 10 माह : बनाड़ रोड, रूप नगर, सुल्तान नगर सहित कई इलाकों में पानी भरने की समस्या का समाधान करने के लिए आरटीओ नाले का निर्माण होना है. गत वर्ष हालात बिगड़े थे तो सरकार ने यहां नाला बनाने की घोषणा की थी, लेकिन नाले का शिलान्यास करवाने में ही प्रशासन को लंबा समय लग गया. मई में मुख्यमंत्री ने नाले का शिलान्यास किया. इस काम को पूरा होने में ही एक साल लगेगा.
पढे़ं. जोधपुर में भारी बारिश, दुपहिया वाहन के साथ चालक भी बहा
रात को वाहन के साथ बह गया चालक : रात करीब 8:30 बजे शहर में शुरू हुआ बारिश का दौर 10 बजे तक लगातार चला. इस दौरान मूसलाधार बारिश ने सड़कों को पानी से पाट दिया. कई वाहन इस पानी में बह गए. फुलेराव की घाटी क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया जिसमें एक व्यक्ति भी दुपहिया वाहन के साथ बहता हुआ नजर आया था. जोधपुर में सामान्य मानसून में 300 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार अभी तक 363 एमएम बारिश हो चुकी है. बिपरजॉय तूफान के चलते ज्यादातर बारिश हो गई है. अभी अगस्त में भी बारिश के आसार बने हैं, जो शहर वासियों की परेशानियां बढ़ाएंगी. मौसम विभाग ने 31 जुलाई को भी अच्छी बारिश के संकेत दिए हैं.