भोपालगढ़ (जोधपुर). जोधपुर विद्युत वितरण निगम श्रमिक संघ जिला वृत जोधपुर का चतुर्थ अधिवेशन रविवार को पीपाड़ शहर में आयोजित हुआ. इस दौरान श्रमिक संघ से जुड़े विभिन्न अतिथियों ने श्रमिक संघ के कई मुद्दों पर अपने विचार व्यक्त किए.
मुख्य वक्ता मधुसूदन जोशी ने श्रमिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर प्रकाश डाला. जोशी ने सरकार से इन मुद्दों को श्रमिकों के सेवाकाल में शामिल करने और विद्युतकर्मियों को समुचित सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने का आह्वान किया. कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष महेंद्र सिंह कच्छवाहा ने भी उद्बोधन दिया.
यह भी पढ़ें. जोधपुर में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना पर कार्यशाला
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामकरण रियाड ने की. अधिवेशन के दौरान भारतीय मजदूर संघ से जुड़े विभिन्न पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया. अधिवेशन के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने श्रमिकों की प्रमुख समस्याओं को संघ के समक्ष रखते हुए उन्हें दूर करवाने का आह्वान किया.