ओसियां (जोधपुर). रविवार को ओसियां में जाट समाज और वीर तेजा नवयुवक मण्डल की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईआरएस भागीरथ चौधरी ने शिरकत की. कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम एम एल नेहरा ने की.
इस दौरान वक्ताओं ने कहा, कि समाज कि एकता ओर सद्भावना के साथ सर्व समाज के साथ मिलकर देश ओर प्रदेश को आगे बढ़ाना जाट समाज कि पहली प्राथमिकता है. देश के लिये अपना जीवन न्योछावर करने वाले शहीदों ओर उनकी वीरांगनाओं को सम्मान देना भी एक गर्व कि बात है, इसी के साथ जाट समाज को एक रखते हुए समाज में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाकर उन्हें सम्मान के साथ आगे बढ़ाना बहुत जरुरी है.
यह भी पढे़ं- परिवहन मंत्री ने जिन बसों को दिखाई हरी झंडी, उनका अबतक नहीं हुआ रजिस्ट्रेशन
कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती और वीर तेजाजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित कर किया गया, इससे पूर्व आयोजन समिति द्बारा अतिथियों का साफा पहनाकर और माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया गया.
समारोह में 'स्मारिका' का विमोचन किया गया. प्रतिभा सम्मान समारोह में शिक्षा, खेलकूद, इंजीनियरिंग, एनसीसी, चिकित्सा, प्रशासनिक सेवा, समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट 361 प्रतिभाओं और शहीदों की वीरांगनाओं को मुख्य अतिथि ने पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अत: में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष परसाराम मदेरणा कि पूण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर श्र्दांजलि अर्पित की गई.