ETV Bharat / state

Veer Guardian 2023 : भारत-जापान युद्धाभ्यास के लिए भारतीय दल रवाना, इस महिला पायलट पर रहेगी खास नजर - संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7

भारत और जापान की वायुसेना के बीच युद्धाभ्यास होने जा रहा है. इस युद्धाभ्यास में शामिल होने के लिए जोधपुर से सुखोई फाइटर विमान के साथ रवाना हुआ भारतीय दल फिलिपिंस पहुंच गया है. खास बात यह है कि पहली बार किसी विदेशी युद्धाभ्यास में भारत की ओर से एक महिला पायलट शामिल हो रही हैं.

Veer Guardian
भारत जापान संयुक्त युद्धाभ्यास
author img

By

Published : Jan 10, 2023, 4:02 PM IST

जोधपुर. भारत और जापान की वायुसेना के बीच होने जा रहे संयुक्त युद्धाभ्यास 'वीर गार्जियन' में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज (Veer Guardian 2023) सुखोई 30 अपना युद्ध कौशल दिखाएंगे. इसके लिए जोधपुर से रवाना हुए सुखोई लड़ाकू विमान फिलिपिंस पहुंच चुके हैं. सुखोई 30 के फाइटर पायलट के इस दल में एक महिला पायलट अवनि चतुर्वेदी भी शामिल हैं.

इसके अलावा सुखोई स्क्वाड्रन के सीओ ग्रुप कैप्टन अर्पित काला भी हैं. यह पहला मौका है जब किसी विदेशी युद्धाभ्यास में भारत की ओर से (Avani Chaturvedi in Veer Guardian) एक महिला पायलट शामिल हो रही हैं. भारतीय वायुसेना का यह दल मंगलवार को फिलिपिंस पहुंचा. विमानों में ईधन भरने व देखरेख यहां की जा रही है. फिलिपिंस के एअरबेस पर भारतीय दल का स्वागत हुआ. इसकी जानकारी भारतीय वायुसेना ने फोटो के साथ साझा की है.

India Japan Air Exercise
भारत जापान संयुक्त युद्धाभ्यास

पढ़ें : संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7: भारत और फ्रांस के वायुसेना प्रमुख ने भरी लड़ाकू जहाज में उड़ान

12 जनवरी से जापान के ओमिटामा में हायकुरी एअरबेस पर (Indo Japanese War Exercise) युद्धाभ्यास शुरू होगा जो 26 जनवरी तक चलेगा. रविवार को जोधपुर से निकले इस दल के सदस्यों ने जोधपुर एअरबेस से उड़ान भरकर अभ्यास भी किया था. कल भारतीय वायुसेना के दल के जापान पहुंचने की संभावना है. भारतीय वायुसेना के दल में लड़ाकू जहाज सुखोई 30 के अलावा सी 17 ग्लोबमास्टर व आईएल 78 टैंकर भी शामिल हैं.

  • An IAF contingent will depart tomorrow for Hyakuri Air Base, Japan for the maiden Exercise Veer Guardian 2023 to be held with Japan Air Self Defence Force from 12 to 26 Jan 2023

    IAF will participate with four Su-30 MKI, two C-17 Globemasters & an IL-78 tanker.@JASDF_PAO_ENG pic.twitter.com/vIocSw7ywb

    — Indian Air Force (@IAF_MCC) January 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिसंबर 2022 में हुआ था भारत-फ्रांस की वायुसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास : गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर 2022 में भारत और फ्रांस की वायुसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7 राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. इसके तहत भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी और फ्रांस के एयर फोर्स के चीफ जनरल स्टीफन ने राफेल और सुखोई फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी. उनके साथ कुल 10 लड़ाकू जहाजों ने उड़ान भरी थी. इसके अलावा फ्रांस की वायु सेना के मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट, ए400 ने भी उड़ान भरी थी.

जोधपुर. भारत और जापान की वायुसेना के बीच होने जा रहे संयुक्त युद्धाभ्यास 'वीर गार्जियन' में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू जहाज (Veer Guardian 2023) सुखोई 30 अपना युद्ध कौशल दिखाएंगे. इसके लिए जोधपुर से रवाना हुए सुखोई लड़ाकू विमान फिलिपिंस पहुंच चुके हैं. सुखोई 30 के फाइटर पायलट के इस दल में एक महिला पायलट अवनि चतुर्वेदी भी शामिल हैं.

इसके अलावा सुखोई स्क्वाड्रन के सीओ ग्रुप कैप्टन अर्पित काला भी हैं. यह पहला मौका है जब किसी विदेशी युद्धाभ्यास में भारत की ओर से (Avani Chaturvedi in Veer Guardian) एक महिला पायलट शामिल हो रही हैं. भारतीय वायुसेना का यह दल मंगलवार को फिलिपिंस पहुंचा. विमानों में ईधन भरने व देखरेख यहां की जा रही है. फिलिपिंस के एअरबेस पर भारतीय दल का स्वागत हुआ. इसकी जानकारी भारतीय वायुसेना ने फोटो के साथ साझा की है.

India Japan Air Exercise
भारत जापान संयुक्त युद्धाभ्यास

पढ़ें : संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7: भारत और फ्रांस के वायुसेना प्रमुख ने भरी लड़ाकू जहाज में उड़ान

12 जनवरी से जापान के ओमिटामा में हायकुरी एअरबेस पर (Indo Japanese War Exercise) युद्धाभ्यास शुरू होगा जो 26 जनवरी तक चलेगा. रविवार को जोधपुर से निकले इस दल के सदस्यों ने जोधपुर एअरबेस से उड़ान भरकर अभ्यास भी किया था. कल भारतीय वायुसेना के दल के जापान पहुंचने की संभावना है. भारतीय वायुसेना के दल में लड़ाकू जहाज सुखोई 30 के अलावा सी 17 ग्लोबमास्टर व आईएल 78 टैंकर भी शामिल हैं.

  • An IAF contingent will depart tomorrow for Hyakuri Air Base, Japan for the maiden Exercise Veer Guardian 2023 to be held with Japan Air Self Defence Force from 12 to 26 Jan 2023

    IAF will participate with four Su-30 MKI, two C-17 Globemasters & an IL-78 tanker.@JASDF_PAO_ENG pic.twitter.com/vIocSw7ywb

    — Indian Air Force (@IAF_MCC) January 7, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दिसंबर 2022 में हुआ था भारत-फ्रांस की वायुसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास : गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर 2022 में भारत और फ्रांस की वायुसेना के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास गरुड़ 7 राजस्थान के जोधपुर में हुआ था. इसके तहत भारतीय वायुसेना प्रमुख एयरचीफ मार्शल वीआर चौधरी और फ्रांस के एयर फोर्स के चीफ जनरल स्टीफन ने राफेल और सुखोई फाइटर प्लेन में उड़ान भरी थी. उनके साथ कुल 10 लड़ाकू जहाजों ने उड़ान भरी थी. इसके अलावा फ्रांस की वायु सेना के मल्टीरोल टैंकर ट्रांसपोर्ट, ए400 ने भी उड़ान भरी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.