भोपालगढ़ (जोधपुर). देश में इन दिनों महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कई पहल किए जा रहे है. ऐसे में भोपालगढ़ ब्लॉक क्षेत्र के अलग-अलग स्कूलों के 68 सहभागियों सीखाया जा रहा है. इसके लिए क्षेत्र के स्कूलों से 68 शिक्षिकाओं को आत्मरक्षा सीखाने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
बता दें कि यह प्रशिक्षण कस्बे के चुन्नीदेवी गणेशराम जाखड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जा रहा है. इस10 दिवसीय प्रशिक्षण में अलग-अलग विद्यालय के शिक्षकाओं को दक्ष प्रशिक्षक सरिता विश्नोई आत्मरक्षा सीखाएंगी. जिसके बाद सभी शिक्षकिाएं अपने विद्यालयों में बालिकाओं को प्रशिक्षण देंगी.
ये पढ़ेंः खबर का असरः बंद पड़े ATM से निकलने लगे पैसे, आमजन में दिखी खुशी
प्रशिक्षण में बालिकाओं को बताया जाएगा कि यदि कोई छेड़खानी होती तो वह अपनी आत्मरक्षा कर सकती है. इस संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. साथ ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण में भाग ले रही सहभागियों को महिला सुरक्षा के मुद्दे पर विस्तार से जानकारी दी जा रही है. उन्हें इस तरीके के गुर सिखा कर अपने विद्यालय की बालिकाओं को आत्मरक्षा में निर्भर बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में सभी सहभागी बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.