ETV Bharat / state

जोधपुर में बच्ची के गर्दन पर चाकू रख मां-दादी से आभूषण लूटे - robbed gold ornaments in broad daylight

जोधपुर(Jodhpur) के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े बदमाश सोने के गहने लूटकर (Robbed gold ornaments) भाग गए. बदमाश ने बच्चे की गर्दन पर चाकू रख सास और बहू को लूट लिया. हाथीराम का ओडा स्थित दाऊजी के मंदिर के पास यह घटना हुई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है. मामले की जांच कर रही है.

jodhpur news, Rajasthan News
बालिका से लूटे आभूषण
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 7:06 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 1:00 PM IST

जोधपुर.जोधपुर में सबसे सुरक्षित माने जाने वाला भीतरी शहर भी अब सुरक्षित नहीं है. भीतरी शहर में दिनदहाड़े एक मकान में लूट हो गई. हाथीराम का ओडा क्षेत्र में एक मकान में घुसे बदमाश ने बच्ची की गर्दन पर चाकू (Knife on girl's neck) रख धमकाते हुए सास-बहू के कानों में पहने गहने उतरवा दिए. इनमें से एक सोने के व दूसरे टॉप्स आर्टिफिशियल थे. जाते समय बदमाश बच्ची के हाथ में पहनी चांदी के एक अंगुठी को भी खींच कर अपने साथ ले गया.

सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में युवक नजर आया है. जिसको लेकर पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि दाऊजी के मंदिर के पास रहने वाले पंकज भंसाली के घर पर उसकी मां, पत्नी और 7 साल की बेटी थी.

जोधपुर में आभूषण लूट

गले पर चाकू रख एक युवक ने उसकी मां और दादी से पहने हुए आभूषण खुलवा लिए और चलते बना. युवक के जाने के बाद महिलाओं ने शोर मचाया तो पता चला कि लूट हो गई है. जिसके बाद सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं से जानकारी प्राप्त करने के बाद दूसरे शहर में पुलिस के जवानों को दौड़ाया। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल ने शुरू कर दिया है.

पढ़ें. कोटा: व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, मामूली कहासुनी के बाद हुआ था विवाद

बाइक पर आये युवक ने घर का मुख्य द्वार खुला देख अंदर घुस गया. उसने पंकज भंसाली की पत्नी मालविका भंसाली से कहा अपना नेकलेस दे दो. इस दौरान उसकी बेटी फोन लेने आई तो युवक ने बेटी को पकड़कर खींच लिया. उसके गले पर चाकू लगा दिया. उसने नेकलेस देने के लिए कहा. इस बीच अंदर से बुजुर्ग महिला भी आई गई. युवक ने सास-बहू और बेटी से आभूषण लूट लिए. बुजुर्ग महिला ने अपने आभूषण युवक को दिए तो उसने बालिका को धक्का दे दिया और बाहर से गेट बंद कर भाग गया.

पुलिस ने पीड़ितों से ली पूरी जानकारी

फिलहाल पुलिस घटना के पीड़ितों से पूरी जानकारी ली है. ऐसा भी माना जा रहा है कि संभवत युवक ने इस गली के अंदर आकर पहले रेकी भी की है. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है. युवक भीतरी शहर के रास्तों को भी जानता होगा. अन्यथा बाहर का कोई बदमाश आसानी से गलियों में प्रवेश कर घटना को अंजाम नहीं दे सकता.

जोधपुर.जोधपुर में सबसे सुरक्षित माने जाने वाला भीतरी शहर भी अब सुरक्षित नहीं है. भीतरी शहर में दिनदहाड़े एक मकान में लूट हो गई. हाथीराम का ओडा क्षेत्र में एक मकान में घुसे बदमाश ने बच्ची की गर्दन पर चाकू (Knife on girl's neck) रख धमकाते हुए सास-बहू के कानों में पहने गहने उतरवा दिए. इनमें से एक सोने के व दूसरे टॉप्स आर्टिफिशियल थे. जाते समय बदमाश बच्ची के हाथ में पहनी चांदी के एक अंगुठी को भी खींच कर अपने साथ ले गया.

सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) में युवक नजर आया है. जिसको लेकर पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि दाऊजी के मंदिर के पास रहने वाले पंकज भंसाली के घर पर उसकी मां, पत्नी और 7 साल की बेटी थी.

जोधपुर में आभूषण लूट

गले पर चाकू रख एक युवक ने उसकी मां और दादी से पहने हुए आभूषण खुलवा लिए और चलते बना. युवक के जाने के बाद महिलाओं ने शोर मचाया तो पता चला कि लूट हो गई है. जिसके बाद सूचना मिलने पर सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. महिलाओं से जानकारी प्राप्त करने के बाद दूसरे शहर में पुलिस के जवानों को दौड़ाया। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल ने शुरू कर दिया है.

पढ़ें. कोटा: व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार, मामूली कहासुनी के बाद हुआ था विवाद

बाइक पर आये युवक ने घर का मुख्य द्वार खुला देख अंदर घुस गया. उसने पंकज भंसाली की पत्नी मालविका भंसाली से कहा अपना नेकलेस दे दो. इस दौरान उसकी बेटी फोन लेने आई तो युवक ने बेटी को पकड़कर खींच लिया. उसके गले पर चाकू लगा दिया. उसने नेकलेस देने के लिए कहा. इस बीच अंदर से बुजुर्ग महिला भी आई गई. युवक ने सास-बहू और बेटी से आभूषण लूट लिए. बुजुर्ग महिला ने अपने आभूषण युवक को दिए तो उसने बालिका को धक्का दे दिया और बाहर से गेट बंद कर भाग गया.

पुलिस ने पीड़ितों से ली पूरी जानकारी

फिलहाल पुलिस घटना के पीड़ितों से पूरी जानकारी ली है. ऐसा भी माना जा रहा है कि संभवत युवक ने इस गली के अंदर आकर पहले रेकी भी की है. जिसके बाद इस घटना को अंजाम दिया है. युवक भीतरी शहर के रास्तों को भी जानता होगा. अन्यथा बाहर का कोई बदमाश आसानी से गलियों में प्रवेश कर घटना को अंजाम नहीं दे सकता.

Last Updated : Oct 31, 2021, 1:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.