लोहावट (जोधपुर). जिले के लोहावट उपखंड में फलोदी-जोधपुर स्टेट हाईवे पर पश्चिमी ढाणी के निकट गुरुवार को दर्दनाक हादसा पेश आया. जहां एक बाइक और ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत में भाखरी निवासी बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार लोहावट के भाखरी गांव निवासी विष्णु भाटिया और भूरी भाटिया अपनी जांच करवाने लोहावट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आये थे. जांच करवाने के बाद दोनों पति-पत्नी बाइक पर सवार हो कर फलोदी की तरफ जा रहे थे.
पढ़ेंः डूंगरपुर: करंट लगने से 15 वर्षीय बालक की मौत, माहौल गमगीन
तभी स्टेट हाईवे पर पश्चिमी ढाणी के निकट सामने से आ रहे ट्रक से बाइक की सीधी टक्कर हो गई. जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दंपती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. दुर्घटना की सूचना पर लोहावट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को जब्त कर दोनों मृतक दंपती के शवों को लोहावट सीएचसी स्थित मोर्चरी में रखवाया है.
हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से किशोरी झुलसी
भीलवाड़ा में एक किशोरी 11 केवी लाइन की चपेट में आ गई. जिसके कारण वो गंभीर रूप से झुलस गई. इस घटना के बाद परिजनों ने किशोरी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. इस हादसे को लेकर शहर वासियों में बिजली विभाग के खिलाफ रोष व्याप्त है.