ETV Bharat / state

जोधपुर में हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क कुल्हाड़ी-लाठी से हमला कर हत्या - Rajasthan hindi news

जौधपुर में शनिवार देर रात हिस्ट्रीशीटर को घर से बुलाकर कुछ लोग ले गए और घेरकर उसपर कुल्हाड़ी, रॉड से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया.

History sheeter murder in Jodhpur
History sheeter murder in Jodhpur
author img

By

Published : Mar 19, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Mar 19, 2023, 11:01 AM IST

हिस्ट्रीशीटर की हत्या

जोधपुर. राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर पर कुल्हाड़ी, लाठी व लोहे के रॉड से इस कदर वार किया कि उसका शव क्षत विक्षत हो गया. देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंचा. हत्यारों की पहचान कर ली गई है. सभी वैष्णव परिवार के बताए जा रहे हैं. देर रात से पुलिस उनको पकड़ने में लगी थी. कुछ लोगों को अलसुबह हिरासत में लिया गया है. हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. खास बात यह है कि मृतक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एक दिन पहले ही संजय वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोप था हिस्ट्रीशीटर ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर मारपीट की थी.

राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौखा स्थित न्यू मुंबई कॉलोनी के पास स्थित क्वाटर्स में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल को कुछ लोगों ने शनिवार रात को बाहर बुलाया. रमेश के बाहर आते ही उस पर हमला कर दिया गया. उस पर कुल्हाड़ी, लाठी और लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया गया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें. Raju Manju Viral Video: हिस्ट्री शीटर का कुबूलनामा 'हीरोगिरी के चक्कर में बनाई 007 गैंग'

भागते नजर आए हत्यारे
रात करीब 12:00 बजे हुई इस घटना के बाद जब हत्यारे वहां से भाग गए तो एक सीसीटीवी में उनके भागते हुए फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं. रमेश के परिजनों ने बताया कि दिलीप वैष्णव और अन्य से उसकी रंजिश थी. कई बार उनके साथ मारपीट हुई थी. शनिवार को भी उसे घर से बुलाकर हमला किया गया है. दो दिन पहले भी उन्होंने रमेश को मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने देर रात तक सीसीटीवी से कई हत्यारों की पहचान कर ली है जिसमे दिलीप वैष्णव और उसका भाई आनंद वैष्णव व अन्य नजर आ रहे हैं.

हिस्ट्रीशीटर की हत्या

जोधपुर. राजीव गांधी नगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक हिस्ट्रीशीटर की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. हमलावरों ने हिस्ट्रीशीटर पर कुल्हाड़ी, लाठी व लोहे के रॉड से इस कदर वार किया कि उसका शव क्षत विक्षत हो गया. देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस का पूरा अमला मौके पर पहुंचा. हत्यारों की पहचान कर ली गई है. सभी वैष्णव परिवार के बताए जा रहे हैं. देर रात से पुलिस उनको पकड़ने में लगी थी. कुछ लोगों को अलसुबह हिरासत में लिया गया है. हालांकि इसका अभी खुलासा नहीं किया गया है. खास बात यह है कि मृतक हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ एक दिन पहले ही संजय वैष्णव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. आरोप था हिस्ट्रीशीटर ने शराब के लिए रुपए नहीं देने पर मारपीट की थी.

राजीव गांधी नगर थाना अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के चौखा स्थित न्यू मुंबई कॉलोनी के पास स्थित क्वाटर्स में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर रमेश उर्फ महाकाल को कुछ लोगों ने शनिवार रात को बाहर बुलाया. रमेश के बाहर आते ही उस पर हमला कर दिया गया. उस पर कुल्हाड़ी, लाठी और लोहे के रॉड से ताबड़तोड़ हमला किया गया जिसमें उसकी मृत्यु हो गई.

पढ़ें. Raju Manju Viral Video: हिस्ट्री शीटर का कुबूलनामा 'हीरोगिरी के चक्कर में बनाई 007 गैंग'

भागते नजर आए हत्यारे
रात करीब 12:00 बजे हुई इस घटना के बाद जब हत्यारे वहां से भाग गए तो एक सीसीटीवी में उनके भागते हुए फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं. रमेश के परिजनों ने बताया कि दिलीप वैष्णव और अन्य से उसकी रंजिश थी. कई बार उनके साथ मारपीट हुई थी. शनिवार को भी उसे घर से बुलाकर हमला किया गया है. दो दिन पहले भी उन्होंने रमेश को मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने देर रात तक सीसीटीवी से कई हत्यारों की पहचान कर ली है जिसमे दिलीप वैष्णव और उसका भाई आनंद वैष्णव व अन्य नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Mar 19, 2023, 11:01 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.