जोधपुर. जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र में मंगलवार को खारी कला गांव में हुए विवाद को लेकर नागौर सासंद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल ने गहलोत सरकार पर बड़ा आरोप लगाया (Beniwal alleges on Gehlot government) है. बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में सरकारी तंत्र में बैठे जिम्मेदारों की सह पर बजरी और खनन माफियाओं ने आतंक मचा रखा है. इससे सरकार की नीयत पर सवालिया निशान उठना लाजमी है.
बेनीवाल ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर कहा है कि जोधपुर जिले के डांगियावास क्षेत्र में बजरी माफियाओं ने गांव के युवाओं पर गाड़ी चढ़ा दी. इस पर उपजे तनाव के बाद जो स्थिति बनी, उसके लिए भी बजरी माफिया ही जिम्मेदार है. विगत दिनों बालोतरा क्षेत्र में बजरी माफियाओं ने एक व्यक्ति की कुचलकर हत्या कर दी थी. ऐसी घटनाएं हर रोज प्रदेश में किसी न किसी क्षेत्र में हो रही हैं, उसके बावजूद सरकार माफियाओं पर अंकुश नहीं लगा रही है. बेनीवाल ने इस मामले को लेकर जोधपुर पुलिस कमिश्नर से बात कर कहा कि किसी भी निर्दोष ग्रामीण पर कोई कार्रवाई नहीं की जाए. उल्लेखनीय है कि मंगलवार को सुबह करीब 11:00 बजे खाली कला गांव के पास स्थित श्मशान में ग्रामीणों पर 40 से 50 बजरी ठेकेदार के लोगों ने हमला कर दिया था. इसके बाद ग्रामीणों का आक्रोश फूटा, जिसमें लाठी भाटा जंग हुई, ठेकेदार के वाहन फूंक दिए गए. इससे पूरे इलाके में तनाव हो गया था.
![Beniwal alleges on Gehlot government](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rjjdh03beniwalonsandmafiya7203346_16112022114920_1611f_1668579560_823.jpg)
पढ़ें- बजरी ठेकेदार के कर्मचारियों और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत...जेसीबी, ट्रैक्टर में लगाई आग
खनन विभाग ने माना सही खनन- पुलिस का कहना है कि मंगलवार को हुए घटनाक्रम के बाद खनन विभाग से जानकारी ली, जिसमें विभााग ने खनन को सही ठहराया. इधर, ग्रामीण श्मशान में हो रहे खनन को लेकर लामबंद हैं. इस मामले में दोनों तरफ से मामले दर्ज हुए हैं. अब तक कुल 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कुछ महिलाएं भी हैं. चार लोग एमडीएम अस्पताल में भर्ती भी हैं. मौके पर जाप्ता तैनात किया गया है. मंगलवार रात को राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने थाने के सामने धरना दिया था. आज भी ग्रामीण भी बड़ा विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं.