बालेसर (जोधपुर). जिले के शेरगढ़ पंचायत समिति की 29 पंचायतों में सरपंच के चुनाव शांति पूर्ण संपन्न हुए. बुधवार दोपहर को तीन बजे तक 64.22 प्रतिशत मतदान हुआ था. कुल 67828 में से 43561 मतदाताओं ने मतदान किया. साथ ही मतदान के प्रति मतदाताओं में अपार उत्साह देखने को मिला. वहीं बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं को परिजन मतदान करवाने लाते दिख रहे खे
गौरतलब है कि सरपंच के 29 पदों के लिए 87 प्रत्याशी मैदान में रहे और 67 वार्डो में वार्ड पंच के लिए मतदान बुधवार को डाले गए. वहीं 2 ग्राम पंचायतों में निर्विरोध सरपंच चुन लिए गए हैं और 158 वार्ड पंचों को भी निर्विरोध निर्वाचित कर दिया गया है. निर्वाचन अधिकारी अर्पणा गुप्ता और उपखंड अधिकारी महावीर सिंह जोधा ने बताया कि सुबह 8:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक हुए. इसके लिए शेरगढ़ पंचायत समिति में 80 मतदान केंद्र बनाए गए थे. जहां पर सरपंच पद के लिए चुनाव संपन्न हुए.
पढ़ेंः राहुल की आक्रोश रैली में आक्रोश तो दिखा नहीं पर मनोरंजन जरूर दिखाई दियाः सतीश पूनिया
साथ ही बताया कि चुनाव सम्पन्न होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू हो जाएगी. वहीं मतगणना के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. साथ ही चुनाव के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में सेक्टर मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां की गई थी. वहीं उपखंड कार्यालय में इसका कंट्रोल रूम बनाया गया था. जहां पर उपखंड अधिकारी अर्पणा गुप्ता और महावीर सिंह जोधा सेक्टर मजिस्ट्रेट से फीडबैक लेंगे.
कानून व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट, पुलिस उपाधीक्षक राजू राम चौधरी, थाना प्रभारी कैलाश दान चारण कानून व्यवस्था की स्थिति सम्भालते हुए दिखे. वहीं मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद ही मतगणना शुरू हो गई है.