जोधपुर. सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों को लेकर काफी नवाचार किए जा रहे हैं. विद्यालयों में समय-समय पर बालसभा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही विद्यालय में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी विद्यालय में बुलवाकर कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
इसी क्रम में अब शिक्षा विभाग की तरफ से सरकारी स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलवाने को लेकर नई पहल की गई है, जिसमें अपने-अपने क्षेत्रों में सरकारी अध्यापकों द्वारा डोर-टू-डोर जाकर सरकारी विद्यालयों के बारे में बताया जाएगा. साथ ही उनमें उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया जाएगा.
जोधपुर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद्र सांखला ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार राजकीय विद्यालयों में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश दिलवाने को लेकर अलग-अलग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में राजकीय विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक और अध्यापिका ओं को डोर-टू-डोर जाने के भी निर्देश दिए गए हैं, जिनमें अध्यापक और अध्यापिका अपने-अपने क्षेत्र में संचालित हो रहे राजकीय विद्यालयों के बारे में मोहल्लेवासियों को बताएंगे. साथ ही उन विद्यालयों में उपलब्ध सुविधाओं के बारे में भी बताया जाएगा.
जोधपुर शिक्षा विभाग के संयुक्त निदेशक प्रेमचंद्र सांखला के मुताबिक वर्तमान में सरकारी स्कूलों में भी निजी स्कूलों के बराबर सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं और सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षा परिणामों में अच्छी रैंक हासिल कर रहे हैं. इसके चलते अब सरकारी स्कूलों में भी प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है और भविष्य में भी प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हो, इसके चलते राज्य सरकार के निर्देशानुसार कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.