ओसियां (जोधपुर). अनलॉक 2.0 के अन्तर्गत कोरोना से बचाव हेतु केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से आमजन में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ जोधपुर के ओसियां में गांधी जीवन दर्शन समिति की ओर से नुक्कड़-नाटक व रंगोली के माध्यम से आमजन को जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है.
वहीं गांधी जीवन दर्शन समिति के समन्वयक भगवान दास राठी ने बताया कि अनलॉक 2.0 के दौरान केन्द्र व राज्य सरकार की तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में छूट प्रदान दी गई थी. जिसके मद्देनजर जरूरी कार्य होने पर घर से बाहर निकलने वाले लोगों के लिये कोरोना से बचाव के लिए सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करना व सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.
जिसके दौरान गांधी जीवन दर्शन समिति के सदस्यों की ओर से अलग-अलग वार्ड व मोहल्लों में जाकर नुक्कड़-नाटक व रंगोली के माध्यम से आमजन को कोराना से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा हैं. इसी क्रम में मंगलवार को SBI बैंक व भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के आगे उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रैगर की अध्यक्षता में कोरोना से बचाव को लेकर रंगोली बनाई गई.
पढ़ें: जोधपुर: कोरोना से बचाव के लिए रंगोली बनाकर दिया जागरूकता का संदेश
इसके माधयम से आमजन को जागरूकता का संदेश देते हुए 500 मास्क निशुल्क वितरित किये गए. वहीं उपखण्ड अधिकारी रतनलाल रैगर ने समिति के कार्य की प्रशंसा करते हुए बताया कि, प्रदेश मेंं कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहें हैं. ऐसे में हम सभी को जागरूक होकर घर से बाहर निकलते समय सैनिटाइजर व मास्क का उपयोग करने व सामाजिक दूरी का पालन करना बेहद जरूरी हैं.