जोधपुर. राजस्थान की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और गजेंद्र सिंह शेखावत के एक साथ बैठकर ठहाके लगाने वाला वीडियो लगातार चर्चा में बना हुआ. जबकि गहलोत और शेखावत के बीच की अदावत कोर्ट तक पहुंच चुकी है.
जोधपुर आए केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से रविवार को जब पूछा गया कि आपका वीडियो बहुत ज्यादा वायरल हो रहा है तो उनका कहना था कि राजनीति में काम करने वाले लोग एक साथ बैठ सकते हैं. हमारे बीच में मनभेद नहीं होना चाहिए, मतभेद हो सकता है, क्योंकि हम अलग-अलग विचारधारा से आते हैं. अपने निवास पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के तीन लोग अगर एक साथ बैठकर बात करते हैं, इसमें क्या गलत है.
शेखावत से पूछा गया कि क्या अशोक गहलोत ने आपको चाय पर बुलाया है तो केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हां उन्होंने मुझे कहा कि अब मैं फ्री हो गया हूं. एक तारीख तय करके आइए, बैठकर एकसाथ चाय पीते हैं. शेखावत ने कहा कि वे 50 साल से राजनीति में हैं तो उनके साथ बैठूंगा और थोड़ी जादूगरी भी सीख लूंगा.
पढ़ें : राजस्थान में भाजपा सरकार का बड़ा फैसला, पेपरलीक-संगठित अपराध को लेकर SIT और टास्क फोर्स का गठन
तेजी से होगा विकास : शेखावत ने कहा कि राजस्थान में अब डबल इंजन की सरकार बन चुकी है और निश्चित ही जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य की सरकार काम करेगी. तेजी से विकास होगा. विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि यह यात्रा जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए निकाली जा रही है. जनता के योजनाओं को लाभ देने और जो आमजन इन योजनाओं के से वंचित हैं, उनको भी लाभ दिया जाएगा.