जोधपुर. जिले के करवड़ थाना क्षेत्र के जूड़ गांव मे शनिवार रात को दो पक्षों के बीच पारिवारिक विवाद हो गया. पारिवारिक विवाद के कारण एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लगभग 6 राउंड फायरिंग की. साथ ही मौके पर दोनों पक्षों के बीच चाकूबाजी भी हुई. चाकूबाजी की घटना में एक युवक की मौत हो गयी साथ ही दो युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना मिलते ही करवड़ थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया.
पुलिस के अनुसार करवड़ थाना क्षेत्र के जुड़ निवासी कोजाराम भाट और उसके भाई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दौरान विवाद बढ़ता देख पास ही में रहने वाले उसके ताऊ और चाचा भी विवाद में बीच बचाव करने पहुंचे. बीच बचाव में एक पक्ष ने चाकू निकाल कर मौके पर ताबड़तोड़ हमले करना शुरू कर दिया. साथ ही दूसरे युवक ने फायरिंग शुरु कर दी.
पढ़ें. कोरोना असर: भीलवाड़ा लॉक डाउन...अजमेर, नागौर में भी लॉक डाउन का 70 फीसदी असर
चाकूबाजी की घटना में बीच बचाव करने आये 2 लोग घायल हो गए, जबकि रेवतराम भाट की चाकू लगने से मौत हो गयी है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है. पुलिस फिलहाल इस मामले में 5 लोगो को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और घायलो को अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.