जोधपुर. कुड़ी भगतासनी थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर करीब दो बजे एक निजी स्कूल की अध्यापिका को युवक के बीच सड़क पर थप्पड़ मारने के मामले में पुलिस ने 24 घंटे बाद मामला दर्ज किया है. प्रकरण की शिकायत बुधवार को ही दे दी गई थी. पुलिस ने प्रकरण को जांच में रख दिया है. आज मामले ने तूल पकड़ लिया और पुलिस कमिश्नर ने खुद कार्रवाई के निर्देश दिए तब कुड़ी थाना पुलिस हरकत में आई और घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए.
टीचर को भी थाने बुलाकर बयान लिया गया. थानाधिकारी सुमेरदान का कहना है कि घटना के आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है, क्योंकि उसने हेलमेट लगा रखा था. घटनास्थल के आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं जिससे उसकी मोटरसाइकिल या उसकी पहचान कर उस तक पहुंचा जा सके. इसके लिए टीम लगाई है. शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.
पढ़ें. युवक का अपहरण किया फिर अर्धनग्न कर पीटा, वीडियो वायरल
नजदीक आया तो टोकने पर भड़का
अंजलि जैन पाल स्थित निजी स्कूल में टीचर हैं. बुधवार को जब वह स्कूल से दोपहर में आ रही थीं तो सामने तेज गति से एक युवक मोटरसाइकिल पर आ रहा था. टीचर ने इंडिकेटर दिया लेकिन फिर भी उसने बाइक अपनी धीरे नहीं की. दोनों भिड़ने वाले ही थे तब टीचर ने अपनी स्कूटी रोकी, तो वह नजदीक आ गया. गाड़ी रोकी और गालियां देने लगा. इसके बाद टीचर कुछ नहीं बोली. आगे रवाना हुई तो युवक नजदीक आकर बाइक चलाने लगा.
टीचर ने इस पर युवक को टोका तो वह भड़क गया. इसके बाद अंजलि ने एक दुकान के आगे अपनी गाड़ी रोक दी तो युवक भी पीछे आ गया और बहस करने लगा. उसके बाद हेलमेट पहने हुए उस युवक ने टीचर को हाथ से पीटने लगा औऱ फिर लात मारकर उसकी स्कूटी गिरा दी. इस दौरान दो अन्य लोग वहां आकर रुके लेकिन युवक को पकड़ने का प्रयास नहीं किया.