जोधपुर. मंडोर स्थित खुली जेल में एक नाबालिग के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. आरोपी जेल से फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. पीड़ित नाबालिग की मां ने खुद पुलिस में अपने पति के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिस पर मंडोर थाना पुलिस ने पॉक्सो एक्ट (POCSO ACT) की धाराओं में बलात्कार का मामला दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार केंद्रीय कारागृह में सजा भुगत रहे बंदी को कुछ समय के लिए मंडोर कृषि विश्वविद्यालय (Mandore Agricultural University) परिसर के पास स्थित खुली जेल में रखा गया था. जहां वह अपने परिवार के साथ रह रहा था. उसकी पत्नी ने आरोप लगाया कि उसकी पुत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती है. उसके पिता ने उसके साथ बलात्कार किया. उसके साथ मारपीट कर धमकाया भी.
पढ़ें : Jodhpur: जोधपुर की महिला से दिल्ली में गैंगरेप, देवर और ससुर ने बंधक बनाकर वारदात को दिया अंजाम
घटना के बाद मां ने बेटी की स्थिति देखते हुए उससे प्यार से पूछा तो उसने बताया कि पिता ने उसके साथ गलत काम किया. जिसके बाद वह अपनी बेटी को लेकर बुधवार को थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया. इधर पिता को इसकी जानकारी मिलते ही वह खुली जेल से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. मामले की जांच पुलिस निरीक्षक गुरमेल सिंह को दी गई.