भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में इंद्र देव ने मेहरबान होकर मूसलाधार बारिश की है, जिससे लोगों को गर्मी से रहात मिली है. साथ ही किसानों की फसल को काफी फायदा हुआ है, जिससे किसानों के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं. क्षेत्र के सुरपुरा खुर्द, पालड़ी, राणावता, गजसिहपुरा, मंगेरिया, खेड़ापा, बावड़ी, सोयला सहित कई गांवों में लगभग 1 घंटे से ज्यादा मूसलाधार बारिश हुई है.
यह भी पढ़ें- तीन काफिलों में जैसलमेर पहुंचे विधायक, हरीश चौधरी, अविनाश पांडे और सीएम गहलोत ने किया नेतृत्व
बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. साथ ही मौसम भी सुहाना हो गया है. कस्बे सहित उपखंड क्षेत्र के गांवों में सूर्य उदय के समय से ही आसमान में बादल छाए रहे. भोपालगढ़ क्षेत्र में जमकर बारिश होने से क्षेत्र की सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है. वहीं किसानों के खेतों मेंभी पानी भर गया है. इस दौरान घरों की परनालो में भी पानी ही पानी नजर आ रहा है.
वहीं कई लोगों ने बारिश में नहाने का भी लुफ्त उठाया. क्षेत्र में अब सावन का महीना समाप्ति की ओर है. किसानों की फसलों में अच्छी बारिश होने से नई जान आई है. भोपालगढ़ क्षेत्र के किसानों के खेतों में अभी फसल के रूप में बाजरा, मोठ, मूंग, ग्वार, तिल और कपास बोई गई है.
यह भी पढ़ें- राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज
क्षेत्र में पिछले काफी समय से बारिश नहीं होने से फसलें मुरझाने लगी थी. अब किसान अपने खेतों की ओर लौटने लगेंगे हैं और फसलों में निराई-गुड़ाई का कार्य शुरू कर रहे हैं. किसान अब खेतों में अच्छी फसलों के उत्पादन को लेकर खाद का छिड़काव भी करने लगे हैं.