ओसियां (जोधपुर). पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में पलटवार आने से एक ओर जहां ओसियां में सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन बढ़ गई है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में हुए ओलावृष्टि से क्षेत्र के नेवरा, खारड़ा मेवासा, किरमिरिया, गोपासरिया आदि गांवो के खेतों में खड़ी गेहूं, जौ, चना, अरण्डी, जीरा, प्याज कि फसलों को करीब 50 प्रतिशत नुकसान पहुंचा है. जिसको लेकर किसान काफी चिंतित और सहमे हुए नजर आ रहे हैं.
बे मौसम हुए बरसात और ओलावृष्टि से किसानों को बड़े नुकसान की आशंका के चलते ओसियां एसडीएम रतनलाल रेगर और तहसीलदार रामेश्वर छाबा ने ओलावृष्टि से प्रभावित आधा दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर खराब फसलों का जायजा लिया और इसके साथ ही किसानों से रूबरू भी हुए.
एसडीएम रेगर और तहसीलदार छाबा ने हल्का पटवारी गुड्डी मीणा को मौके पर बुलाकर ओलावृष्टि से खराब फसलों के नुकसान का आकलन कर जल्द ही गिरदावरी से रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए.
पढ़ेंः स्पेशल स्टोरी: अलवर का ये सरकारी स्कूल बना मिसाल...निजी स्कूलों को भी देता है मात
इस दौरान खारड़ा मेवासा सरपंच डालूराम डूडी, नेवरा रोड सरपंच देदाराम जाखड़, जितेन्दसिंह सोलंकी, लिखमाराम जाखड़, ओमप्रकाश जाखड़, सुखाराम सांई, भगाराम बाना, रामाराम बाना सहित अनेक किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर फसल खराबें का जल्द उचित मुआवजा दिलाने कि मांग की है.