जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को जोधपुर के नए केंद्रीय बस स्टैंड का लोकार्पण किया. करीब 37 करोड़ की लागत से बने बस स्टैंड के लोकार्पण समारोह में मुख्यमंत्री ने अपने इस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को गिनाया. साथ ही वसुंधरा सरकार की ओर से उनके पहले के कामों को रोकने, योजनाएं खत्म करने पर दुख भी व्यक्त किया. गहलोत ने कहा- मैं जोधपुर के इस बस स्टैंड का शिलान्यास गत सरकार में किया था, लेकिन पूरे 5 साल तक वसुंधरा सरकार ने काम शुरू नहीं करवाया. यह अकेला उदाहरण नहीं है. ऐसे कई काम और योजनाएं रहीं, जिन्हें जानबूझकर सियासी ईर्ष्या के कारण बंद किया गया.
...तो एमपी के सीएम क्या कर रहे हैं - मुख्यमंत्री ने आगे कहा- ''जब केदारनाथ हादसा हुआ तो उस दौरान हमने अनाथ हुए बच्चों को नौकरियां दी. उनके लिए योजना बनाई थी, लेकिन मुझे अफसोस है कि सरकार बदलने के बाद कई बच्चों की नौकरियां तक छीन ली गई. ऐसा नहीं होना चाहिए था. इस बार हमने सामाजिक सरोकारों से जुड़ी योजनाएं चलाई हैं. ताकि आम लोगों को राहत दी जा सके, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि हम रेवड़िया बांट रहे हैं. मैंने सुना है कि अब शिवराज सिंह जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, वो भी कह रहे हैं कि 450 रुपए में सिलेंडर मुहैया कराएंगे. इस पर प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए. क्या मध्यप्रदेश के सीएम रेवड़िया नहीं बांट रहे हैं?''
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly: गहलोत का केंद्र पर निशाना, कहा- आज नहीं तो कल मोदी सरकार को OPS लागू करना ही होगा
जनता को सोशल सिक्योरिटी देना हमारी जिम्मेदारी - मुख्यमंत्री ने कहा- ''यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम जनता का ख्याल रखें. हमने जयपुर में मेट्रो चलाई तो कहा गया कि घाटे का सौदा है. हमने परिवहन बसें चलाई तो भी कहा गया कि घाटे का सौदा है, लेकिन मेरा मानना है कि जनता के लिए दी जाने वाली सुविधाओं में लाभ या हानि नहीं देखी जाती. हमें जनता को सोशल सिक्योरिटी देना जरूरी है.''
वहीं, समारोह को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, राज्य पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी ने भी संबोधित किया. इस दौरान सीपी जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत उन नेताओं में शामिल हैं, जो काम करते हैं. उनका काम सब के सामने हैं. जनता सब देख रही है. किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है. इस समारोह में महापौर कुंती देवड़ा, विधायक मनीष पवार, हीराराम मेघवाल महेंद्र सिंह बिश्नोई, किशना राम विश्नोई, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत समेत अन्य मौजूद रहे. वहीं, समारोह में मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को स्मार्ट फोन भी वितरित किया. साथ ही लाभार्थियों में आरएसआरटीसी के स्मार्ट कार्ड बांटे गए.
इसे भी पढ़ें - सीएम गहलोत का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- गांधी को याद नहीं बल्कि उनके आदर्शों पर चलें
सीएम ने बहन से बंधवाई राखी - समारोह के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल सागर स्थित अपने बहन विमला देवी के आवास गए, जहां उन्होंने पत्नी सुनीता के साथ उनसे राखी बंधवाई. साथ ही बहन के घरवालों से मुलाकात किए. इस दौरान रणवीर सिंह कछवाह, जसवंत सिंह कछवाह समेत अन्यजन मौजूद रहे.