लूणी (जोधपुर). कोरोना संकट के समय पाक विस्थापितों के परिवारों के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से लगातार सुखा भोजन कीट वितरित किया जा रहा है. साथ ही समय-समय पर काढ़ा और दवाइयों का वितरण एंबुलेंस के द्वारा समाज के हर क्षेत्र में किया जाता है. जिसके बाद RSS से प्रेरणा लेकर सुदर्शन सेवा संस्थान ने शनिवार को पाक विस्थापित 258 परिवारों को वस्त्र वितरित किए.
संस्थान के अध्यक्ष रतनलाल गुप्ता ने बताया कि ढाई महीने से कोरोना काल के समय में पाक विस्थापितों को समय-समय पर भोजन किट लगातार वितरित किए जा रहे है. साथ ही संस्थान की ओर से लगातार पाक विस्थापित हिंदुओं के लिए कार्य किया जा रहा है. लॉकडाउन में उनकी जिम्मेदारी थी कि कोई भी परिवार भूखा नहीं सोए. वहीं, कोरोना संकट के चलते राज्य सरकार ने जरूरतमंदों के लिए राहत सामग्री बांटने का ऐलान किया था.
पढ़ेंः 7 करोड़ जनता का प्रतिनिधित्व करने वाली सरकार 5 स्टार होटल में कैद : राजेंद्र राठौड़
स्थानीय डॉक्टर ने बताया कि शहर में अनलॉक-1 के दौरान स्थानीय लोगों को अब रोजगार मिल चुका है. जिसके चलते वह अपना परिवार आसानी से चला सकता है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान पूरे कामकाज ठप हो गए थे. जिसके बाद अब पूरी तरह से मजदूरी पटरी पर आ चुकी है, साथ ही बताया कि संस्थान की ओर से लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का बहुत सहयोग किया गया. इस दौरान संस्थान महामंत्री कमलेश गहलोत समेत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.