जोधपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देश की अर्थव्यवस्था को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर हमला बोलते हुए कहा है, कि देश में ऑटोमोबाइल्स के 400 से ज्यादा बड़े शो रूम बंद हो चुके हैं. वहीं अर्थव्यवस्था के हालात बेहद खराब हैं. यहां तक की वित्त मंत्री के पति खुद कह रहे हैं, कि मोदी सरकार को अर्थव्यवस्था की समझ नहीं है.उन्हें नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह के समय जो नेहरू की नीति अपनाई गई थी, उसकी पालना करना चाहिए.
मुख्यमंत्री ने कहा, कि वित्त मंत्री के पति अखबार में इस बारे में लेख भी लिख चुके हैं. ऐसे में अर्थव्यवस्था की हालत क्या होगी यह अंदाजा हम आसानी से लगा सकते है.गहलोत ने अपने भाषण में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर भी निशाना साधा. उन्होंने योगी आदित्यनाथ द्वारा नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति के नुकसान की वसूली प्रदर्शनकारियों से करने को बदले की कार्रवाई बताया. गहलोत का कहना है, कि अगर देश में सभी मुख्यमंत्री ऐसा करने लगे तो क्या हालत होगी.