ETV Bharat / state

जोधपुर में बेखौफ बदमाशों का आतंक, बाहर खड़ी स्कॉर्पियो में लगाई आग - Rajasthan Hindi news

जोधपुर में घर के बाहर खड़ी गाड़ी को आग लगाने की एक और घटना सामने आई है. बनाड़ थाना इलाके में बदमाश ने घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो पर पेट्रोल छिड़कर उसे आग के हवाले कर दिया. वहीं, जालोरी गेट क्षेत्र में बदमाशों ने एक व्यक्ति के घर के दरवाजे में आग लगा दी.

Miscreant Put Car on Fire in Jodhpur
Miscreant Put Car on Fire in Jodhpur
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 4:16 PM IST

घटना का CCTV आया सामने

जोधपुर. शहर में बदमाशों का आंतक बढ़ता जा रहा है. सोमवार को शहर में दो जगह पर आगजनी की घटनाएं हुईं. पहली घटना में एक व्यक्ति के घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियों पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर बदमाश ने आग के हवाले कर दिया. वहीं, दूसरी घटना में घर के दरवाजे पर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी गई. दोनों ही घटनाओं को लेकर अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हुए हैं. स्कॉर्पियो जलाने का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

रात ढाई बजे जलाई गाड़ी : बनाड़ थाने के सब इंस्पेक्टर त्रिलोक दान ने बताया कि बनाड़ थाने में सारण नगर ए रोड निवासी अरविंद चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. उसने बताया कि 18 दिसंबर की रात करीब 2:30 बजे मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति उसके घर के बाहर आए. इनमें से एक व्यक्ति ने अपना मुंह कपड़े से ढक रखा था. वह घर के बाहर खड़ी स्कॉर्पियो के पास आया और उसपर पेट्रोल डाल दिया. इसके अलावा घर के अन्य वाहन और मुख्य गेट पर भी पेट्रोल डालकर आग लगाकर भाग गया. सीसीटीवी के आधार पर मामले की पड़ताल की जा रही है. परिवादी ने किसी से अपनी कोई रंजिश भी नहीं बताई है.

पढ़ें. बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी कार को लगाई आग

दरवाजे पर आग लगाकर भाग गए बदमाश : जालोरी गेट निवासी जुगल किशोर वैष्णव ने खंड पूजा थाने में मामला दर्ज करवाया कि 17 दिसंबर की रात को करीब 11 बजे घर के मुख्य दरवाजे पर अचानक आग लग गई. सभी ने आग को बुझाने की कोशिश की. लोगों ने बताया कि दो लड़के आए थे और आग लगाकर भाग गए. मामले की जांच इंस्पेक्टर बलवंत राम को दी गई है. पुलिस आस पास के सीसीटीवी से पता लगाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.