ETV Bharat / state

चॉकलेट के शौकीन चोर, ड्राई फ्रूट, कॉस्मेटिक के साथ ले गए 18 हजार की कैडबरी - chocolate theft in Jodhpur

जोधपुर में एक जनरल स्टोर में 40 हजार की चोरी हो गई. खास बात यह रही कि चोरों ने दुकान से 18 हजार की कैडबरी चॉकलेट (chocolate theft in Jodhpur) और ड्राई फ्रूट्स की चोरी की है. चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

theft from general store in Jodhpur,  Jodhpur news
theft from general store in Jodhpur
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 1:54 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 2:20 PM IST

जोधपुर. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र खेमा का कुंआ के पास एक जनरल स्टोर में चोरों ने सेंधमारी करते हुए नकदी और स्टोर का समान चुरा (theft in jodhpur general store) कर ले गए. दुकान से करीब 40 हजार की चोरी हुई. जिसमें से चोर 18 हजार की कैडबरी चॉकलेट ले गए.

शास्त्री नगर थाने में श्याम नगर निवासी कपिल चौधरी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें बताया कि उनके दुकान से चोर चॉकलेट (Cadbury chocolates theft) के अलावा गल्ले में रखी नगदी, कॉस्मेटिक और ड्राई फ्रूट चोरी कर ली.

जोधपुर में 18 हजार की कैडबरी चोरी

चोरों ने कपिल की खेमा का कुंआ स्थित दुकान में आधी रात के बाद सेंधमारी की. उसकी दुकान में घुसने से पहले चोरों ने पड़ोस के मेडिकल स्टोर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए. जिसके बाद वे जनरल स्टोर में घुस गए. घुसने से पहले चोरों ने स्टोर के बाहर लगा कैमरा भी हटा दिया लेकिन डीवीआर में उनकी यह हरकत कैद हो गई.

यह भी पढ़ें. अजमेर: ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने बोला धावा, 30 किलो चांदी चुराई...CCTV की डीवीआर भी ले गए साथ

शहर में हर दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही है. पुलिस के अलग-अलग स्थानों में प्रतिदिन तीन से चार चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही है. जिसमें दुकानों, घरों में सेंधमारी के अलावा वाहन चोरी की संख्या बढ़ रही है.

जोधपुर. शास्त्री नगर थाना क्षेत्र खेमा का कुंआ के पास एक जनरल स्टोर में चोरों ने सेंधमारी करते हुए नकदी और स्टोर का समान चुरा (theft in jodhpur general store) कर ले गए. दुकान से करीब 40 हजार की चोरी हुई. जिसमें से चोर 18 हजार की कैडबरी चॉकलेट ले गए.

शास्त्री नगर थाने में श्याम नगर निवासी कपिल चौधरी ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है. जिसमें बताया कि उनके दुकान से चोर चॉकलेट (Cadbury chocolates theft) के अलावा गल्ले में रखी नगदी, कॉस्मेटिक और ड्राई फ्रूट चोरी कर ली.

जोधपुर में 18 हजार की कैडबरी चोरी

चोरों ने कपिल की खेमा का कुंआ स्थित दुकान में आधी रात के बाद सेंधमारी की. उसकी दुकान में घुसने से पहले चोरों ने पड़ोस के मेडिकल स्टोर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए. जिसके बाद वे जनरल स्टोर में घुस गए. घुसने से पहले चोरों ने स्टोर के बाहर लगा कैमरा भी हटा दिया लेकिन डीवीआर में उनकी यह हरकत कैद हो गई.

यह भी पढ़ें. अजमेर: ज्वेलर्स की दुकान पर चोरों ने बोला धावा, 30 किलो चांदी चुराई...CCTV की डीवीआर भी ले गए साथ

शहर में हर दिन चोरी की वारदातें बढ़ रही है. पुलिस के अलग-अलग स्थानों में प्रतिदिन तीन से चार चोरी की रिपोर्ट दर्ज हो रही है. जिसमें दुकानों, घरों में सेंधमारी के अलावा वाहन चोरी की संख्या बढ़ रही है.

Last Updated : Aug 22, 2021, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.