भोपालगढ़ (जोधपुर). प्रदेश यूथ कांग्रेस के चुनाव परिणाम में हुए बदलाव से हताश युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता ने यूथ कांग्रेस की राष्ट्रीय चुनाव समिति के 4 पदाधिकारियों पर केस दर्ज कराया है. युवा कांग्रेस कार्यकर्ता ने सदस्य बनाने के नाम पर जो शुल्क लिया गया था, उसे धोखाधड़ी बताते हुए जोधपुर जिले के भोपालगढ़ थाने में मामला दर्ज करवाया है.
भोपालगढ़ पुलिस थाने के थाना प्रभारी राजेन्द्र खदाव ने बताया कि यूथ कांग्रेस के चार राष्ट्रीय पदाधिकारियों पर भोपालगढ़ पुलिस थाने में नाड्सर गांव निवासी एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव एवं यूथ कांग्रेस के डेलिकेट सदस्य रामचंद्र जलवानिया ने रिपोर्ट देकर मामला दर्ज करवाया है. रिपोर्ट में यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास, कृष्णा अलोवरो, तरुण त्यागी, व जगदीप संधू पर भारतीय युवा कांग्रेस में सदस्य बनाने हेतु सदस्यता शुल्क के नाम पर राज्य भर से ₹6 करोड़ 25 लाख से अधिक राशि वसूलने का आरोप लगाया है.
पढ़ें: कोरोना काल में BJP के बदला अभियान का रूप, अब वर्चुअल रैली से होगा एक साल का गुणागान
रामचंद्र जलवानिया के अनुसार उसने अपने क्षेत्र में युवक कांग्रेस के सदस्य बनाए. इसके लिए 4,88,725 रुपये शुल्क जमा करवाया. लेकिन राजस्थान के यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष के लिए ऑनलाइन वोटिंग करवाई गई. एक अध्यक्ष बनाने के बाद फिर बदला गया जो दर्शाता है कि चुनाव प्रक्रिया में धांधली हुई थी. जलवानिया के अनुसार अभी तक कई जिलों के अध्यक्ष का चुनाव भी अटका हुआ है.
ऐसे में युवा कांग्रेस कार्यकर्ता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. गौरतलब है कि राजस्थान युवा कांग्रेस के चुनाव में पहले प्रदेश अध्यक्ष के लिए सुमित भगासरा की घोषणा की गई थी. उसके बाद एक बार फिर चुनाव परिणाम बदलते हुए लाडनूं विधायक मुकेश भाकर को यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाने की घोषणा हुई थी. इसके बाद से ही इस चुनाव को लेकर विवाद चल रहा है.