भोपालगढ़ (जोधपुर). जिले के पीपाड़ सिटी राजकीय कन्या महाविद्यालय परिसर में बिलाड़ा विधायक और जोधपुर देहात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हीरालाल मेघवाल ने छात्रा संघ कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया . इस अवसर पर आयोजित समारोह में मेघवाल ने राजकीय कन्या महाविद्यालय में विधायक कोष से कक्षा कक्ष के निर्माण के लिए 10 लाख की राशि देने की घोषणा की.
विधायक ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय में विज्ञान संकाय को नियमित शुरू करवाने का आश्वासन दिया. समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य सुंदरलाल जैन ने की. वहीं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इस्माइल खां सिंधी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमराराम भाटी और छात्रा संघ अध्यक्ष पूजा टाक ने समारोह को सम्बोधित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ.नीना जैन और मोनिका आर्य ने संयुक्त रूप से किया. वहीं कार्यक्रम के दौरान विधायक सहित अन्य अतिथि और छात्रा संघ पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर और साफा पहनाकर अभिनंदन किया .