भोपालगढ़ (जोधपुर). भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर के सामने गुरुवार को अपने दौरे पर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कही. जानकारी के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्रियों को बंगले सहित कैबिनेट मंत्री के स्तर पर दी जाने वाली तमाम सुविधाओं को बरकरार रखने के लिए राज्य सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दायर हुई थी. एसएलपी खारिज होने के बाद अब आरएलपी ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का सरकारी बंगला खाली करवाए जाने की मांग एक बार फिर बुलंद कर दी है.
आरएलपी के प्रदेशाध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग के अनुसार अगर मुख्यमंत्री गहलोत में थोड़ी सी भी नैतिकता बची है, तो उन्हें पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को बंगले सहित दी गई तमाम सुविधाओं को हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के निर्णय के सम्मान में वापस ले लेना चाहिए. गर्ग ने कहा कि वसुंधरा जी को दी जाने वाली सुविधाओं को जारी रखने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का अंतिम हथकंडा भी विफल हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने राज्य सरकार की ओर से दायर की गई एसएलपी को खारिज कर दिया.
पढ़ें- जेएनयू हमले को सामान्य नहीं मानने वाले वरुण धवन ने अब बयान देने से बनाई दूरी
पुखराज गर्ग ने यह भी आरोप लगाया कि राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मौजूदा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गठजोड़ है. गर्ग ने कहा यदि अब भी सरकार कोर्ट के निर्णय में आनाकानी करती है तो आरएलपी राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की अगुवाई में सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी. इसके साथ ही भोपालगढ़ में लगातार हो रही चोरियों को लेकर उन्होंने पुलिस प्रशासन से जिले में हुई चोरियों के पर्दे फाश करने की भी बात कही.