भोपालगढ(जोधपुर). कोरोना वायरस महामारी के चलते हुए लॉकडाउन के तहत कस्बे के कई मोहल्लों में पानी की समय पर आपूर्ति नहीं हो पा रही. जिसके चलते ग्रामीणों को परेशानीयों का समान करना पड़ रह है. जिसके चलते ग्रामीणों को दूर दराज की टंकियों से पानी की व्यवस्था करनी पड़ रही है. वहीं टैंकरों से भी पानी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा.
इस पर ग्रामीण भाखरराम देवड़ा ने बताया कि सालग नगर में पिछले कई दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं होने से ग्रामीण पानी के लिए काफी परेशान है. लॉकडाउन के ज्यादा टैंकर नही चल रहे. वहीं टैकरों से पानी घरों तक मंगवाने के लिए ग्रामीणों को मुंह मांगे दाम देने पड़ रहे हैं. इसी के साथ ग्रामीण ने बताया कि जलदाय विभाग के अधिकारीयों ने भी अब तक कोई कर्रवाई नहीं की.
ये पढ़ें- जोधपुरः पीएम मोदी के आह्वान पर घांची समाज तैयार, जरूरतमंदों को पहुंचा रहा भोजन
वहीं अशोक देवड़ा ने बताया की इस भीषण गर्मी के मौसम में भी अगर जलदाय विभाग ने ग्रामीणों की सुनवाई नही की, तो पूरे मोहल्लेवासी लॉकडाउन का उल्लंघन करने को मजबूर हो जाएंगे, ओर उपखंड कार्यालय के बाहर जलदाय विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी करेंगे.