भोपालगढ़ (जोधपुर). क्षेत्र के बस स्टैंड रोड पर जलजमाव के कारण राहगीरों का चलना मुश्किल हो गया है. बारिश के कारण 10 दिनों से यहां पर रोड पर पानी भरा हुआ है. मंगलवार रात तेज बरसात के बाद सड़क का गंदा पानी दुकानों में घुस गया जिससे दुकानदारों के काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों ने जिम्मेदार अफसरों से मामले की शिकायत भी की लेकिन ध्यान नहीं दिया गया.
ठेकेदार की लापरवाही के चलते रोड पर नाला निर्माण नहीं करवाने से क्षेत्र में बरसात का पानी निकलने की कोई व्यवस्था नहीं है. 10 दिन पहले हुई बारिश का पानी अब तक यहां सड़कों पर भरा हुआ है. मंगलवार की रात एक बार फिर हुई बारिश से स्थानीय भोपालगढ़ बस स्टैंड के हालात खराब हो गए हैं. निकासी व्यवस्था के अभाव में बरसाती पानी बस स्टैंड से लेकर जैन स्कूल तक एवं पंचायत समिति रोड की सड़क के किनारे जमा हो गया. यहां की 100 से अधिक दुकानों में भी पानी घुस गया है जिससे दुकानदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें : Special : सैलाब से पहले सतर्कता...बारिश की सटीक जानकारी के लिए लगाए ऑटोमेटिक रेनगेज
इस दौरान बस स्टैंड रोड की ज्यादातर दुकानें पूर्णतया बंद पड़ीं हैं. 3 दिनों पहले दुकानदारों के जाम लगाकर प्रदर्शन करने पर अधिकारियों ने रास्ता ठीक कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन फिर कोई कदम नहीं उठाया गया. क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में इन दिनों एक साथ दो स्टेट हाईवे की सड़क जोधपुर बनाड़ से भोपालगढ वाया कुचेरा तक एवं भावी से लेकर खींवसर तक का निर्माण कार्य चल रहा है. अधिकांश जगह पर भोपालगढ़ कस्बे से गुजरने वाले कुछ हिस्सों पर दोनों तरफ नाले के साथ सीमेंट की सड़क बनवाई जा रही है.
इसके तहत कस्बे के बस स्टैंड एवं इसके आसपास डेढ़ से ढाई फीट तक ऊंची सड़क बनाई गई है लेकिन नालों का निर्माण नहीं कराया गया है. बीती रात बारिश के बाद बुधवार को भोपालगढ़ कस्बे के मुख्य बस स्टैंड के सामने का इलाका गंदे तालाब की तरह नजर आ रहा है. इससे लोगों को आवागमन में दिक्कत हो रही है.